Roorkee: लेआउट के उलट लगातार निर्माण जारी, विभाग की खामोशी पर खड़े हो रहे सवाल

रुड़की। हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की ताबड़तोड़ कार्रवाई से जहां अवैध निर्माणकर्ताओं मैं खौफ नजर आ रहा है वहीं कुछ निर्माण करता है ऐसे भी हैं जिनमे विभाग का कोई डर नहीं दिखाई दे रहा है और आधे अधूरे लेआउट के चलते नियमावली के विरुद्ध धड़ल्ले से निर्माण करने में लगे हैं।
जी हां बात कर रहे हैं रुड़की मंगलौर रोड स्थित एक निर्माण की। आपको बता दे कि उक्त निर्माणकर्ता द्वारा लेआउट के उलट निर्माण करने में लगा है इतना ही नहीं सूत्रों द्वारा तो यहां तक बताया गया है कि उक्त निर्माणकर्ता द्वारा बिना अनुमति के एक बड़ा बेसमेंट भी तैयार किया गया है इसमें कितनी सच्चाई है यह तो जांच का विषय है लेकिन इतना जरूर है की उक्त निर्माण कर्ता द्वारा लेआउट के उलट निर्माण किया गया है।
क्या विभाग के अधिकारियों को उसकी जानकारी नहीं है और यदि जानकारी है भी तो विभाग ने अभी तक उक्त निर्माण के खिलाफ कार्यवाही क्यों नहीं की इसको लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।
वहीं यदि दूसरे निर्माण की बात की जाए तो रामनगर कचहरी के सामने गली नंबर 4 में कई मंजिला कमर्शियल निर्माण कर दिया गया है विभाग द्वारा इस निर्माण पर भी अभी तक कोई ठोस कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई है। सवाल या खड़ा होता है कि आखिर विभाग के कुछ लोग ऐसे निर्माण पर क्यों आंखें फेर विभाग को रेवेन्यू का चूना लगाने में लगे हैं।
वही यदि तीसरे निर्माण की बात की जाए तो यह चंद्रपुरी रिक्शा स्टैंड के निकट धड़ले से जारी है, जहां उक्त निर्माण कर्ता द्वारा आधे अधूरे लेआउट के चलते कई मंजिला कमर्शियल निर्माण कर दिया गया है इतना ही नहीं उक्त निर्माणकर्ता द्वारा ना तो कोई पार्किंग का स्थान छोड़ा गया है और ना ही कोई साइड बैक छोड़ी गई है। सवाल यह भी खड़ा होता है कि यदि इतने बड़े-बड़े निर्माण में पार्किंग का स्थान नहीं होगा तो आने वाले वक्त में शहर वासियों को जाम की परेशानी से दो-चार होना पड़ सकता है।