Roorkee: पटाखा फैक्ट्री में लगी आग-धमाकों से गूंजा क्षेत्र मची अफरा तफरी

कलियर। बहादराबाद थाना क्षेत्र के मूल दासपुर माजरा गांव में एक पटाखा फैक्ट्री में आग लग गई आग लगने की जानकारी प्राप्त हुई है। बताया गया है कि धमाकों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा और आसपास के क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बहादराबाद थाना क्षेत्र के मूलदासपुर माजरा में एक पटाखा फैक्ट्री है। फैक्ट्री में लगातार पटाखों का निर्माण कार्य चल रहा था।
आज सुबह अचानक फैक्ट्री में आग लग गई। काम कर रहे कमर्चारियों ने पहले आग पर काबू पाने का प्रयास किया फिर जान बचाकर बाहर की ओर भागे।
धमाकों की आवाज सुनकर मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई उन्होंने बचाव कार्य शुरू किया। वहीं सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी गई। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं।
वहीं हादसे के बाद पुलिस के आला अधिकारियों ने भी मौके का मुआयना किया। बताया गया है कि इस हादसे में दीप चंद्र और रोमी घायल हुए हैं।