अपना उत्तराखंड

Uttarakhand: अंतर्राज्यीय महिला मेवाती गैंग का किया भंडाफोड़, गैंग की 4 महिलाएं व 1 पुरुष चोरी की गयी सोने की 6 चेनों के साथ गिरफ्तार

Spread the love

पौड़ी। 5 जून को दिनेश डालमिया, निवासी- गीताभवन-न.-3, स्वर्गाश्रम द्वारा थाना लक्ष्मणझूला पर एक शिकायती प्रार्थना दिया गया जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया कि हम गीता भवन नंबर-3 के घाट पर महाराज राजेंद्र दास जी के प्रवचन सुनने आये थे वहां पर काफी संख्या में सत्संगी लोग उपस्थित थे, वहां पर कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा 10 महिला श्रद्धालुओं की धारण की ग़ई सोने की चेनों को गले से शातिराना ढ़ग से चोरी कर दिया है। इस सम्बन्ध में थाना लक्ष्मणझूला पर तत्काल मुकदमा पंजीकृत किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी, लोकेश्वर सिंह द्वारा महिलाओं के गले से सोने की चेन चोरी की इस घटना को गम्भीरता से लेते हुये अभियोग के सफल निस्तारण कर अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी करने के लिए टीम गठित करने हेतु निर्देशित किया गया। निर्गत निर्देशों के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सिंह व क्षेत्राधिकारी श्रीनगर अनुज कुमार के पर्यवेक्षण, थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला संतोष पैथवाल के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन किया गया।

गठित पुलिस टीमों द्वारा थाना क्षेत्र के आस-पास लगे लगभग 200 सीसीटीवी कैमरों को चैक करते हुए एवं सर्विलांस व सुरागरसी पतारसी करने के फलस्वरूप सोने की चेन लूटने वाले मेवाती गैंग के पांच महिला सक्रिय अभियुक्तों सुषमा सिंह, प्रीति, रीना, रश्मि, व वकीला सिंह को भीमगोड़ा बैराज से आगे चंडी देवी मार्ग के पास से चोरी की गई 06 सोने की चेनों के साथ गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों को न्यायालय में पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। घटना से सम्बन्धित एक अन्य फरार अभियुक्त की पुलिस द्वारा गिरफ्तारी हेतू लगातार प्रयास किये जा रहे है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना का शीघ्र अनावरण करने पर पुलिस टीम को उत्साहवर्धन हेतु 10,000/- रुपये का नगद पारितोषिक प्रदान करने की घोषणा की गयी।

अभियुक्तों से पूछताछ करने पर मालूम चला है कि अभियुक्त गण मेले, त्यौहार व धार्मिक आयोजनों कथा आदि पर भीड़-भाड़ में श्रद्धालुओं का भेष बनाकर बुजुर्ग महिलाओं और श्रद्धालुओं को टारगेट करते हैं जहां पर अभियुक्त गणों द्वारा उस स्थान की पहले से ही रेकी की जाती है उसको पश्चात ही घटना को अंजाम देते हैं साथ ही अभियुक्त गणों ने यह भी चौंकाने वाला खुलासा किया है कि घटना को अंजाम देने पर यदि सफलता मिलती है तो उस दिन धारण किए हुए कपड़ों को ही शुभ मानते हुए दूसरी बार भी वही कपडे धारण कर घटना को अंजाम देते हैं अभियुक्त गण शातिर और मेवाती गैंग है जो की पहले भी खाटू श्याम मंदिर राजस्थान और वृंदावन उत्तर प्रदेश तथा हरिद्वार और बनारस यूपी में भी चेन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं अभियुक्त गण पर पूर्व में भी अलग-अलग प्रदेशों में अभियोग पंजीकृत हैं जिस संबंध में पुलिस के द्वारा एससीआरबी और एनसीआरबी के माध्यम से भी आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है साथ ही अभियुक्त गण के द्वारा संगठित ढंग से अपराध को कारित किया गया है तो ऐसे में बीएनएस के प्राविधानों के तहत संगठित अपराध की धाराओं में भी अभियुक्त गण के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

*नाम पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्त*

सुषमा सिंह (उम्र-41 वर्ष) पत्नी स्व0 सचिन चौहान, निवासी- फतेपुर चंदेला, मकान नंबर-124, निकट मितला धाम मंदिर के पास थाना- एनआईटी फरीदाबाद हरियाणा।

प्रीति (उम्र-22 वर्ष) पत्नी मनीष, निवासी- फतेपुर चंदेला, मकान नंबर-124, निकट मितला धाम मंदिर के पास थाना- एनआईटी फरीदाबाद हरियाणा।

 

रीना (उम्र-27 वर्ष) पत्नी सूरजपाल, निवासी-नंगला, बल्लभगढ़-पोस्ट-थाना नगला, बल्लभगढ़, जिला-फरीदाबाद हरियाणा।

 

रश्मि (उम्र-20 वर्ष) पुत्री स्व0 पप्पू चौहान, निवासी-नंगला बल्लभगढ़, पोस्ट-थाना नगला, बल्लभगढ़, जिला-फरीदाबाद हरियाणा।

 

वकीला सिंह (उम्र-28 वर्ष) पुत्र लाल सिंह, निवासी- घुस्तमा, पोस्ट-थाना बड़ागांव, दिमनी, जिला- मुरैना, मध्य प्रदेश।

*फरार अभियुक्त का नाम पता*

मनीष (उम्र-29 वर्ष) पुत्र स्व0 पदम सिंह, निवासी- मकान नंबर-1304 सुहाना रोड, वार्ड- 6 निकट सिंडिकेट बैंक, अमन हार्डवेयर धारूहेड़ा, जिला -रेवाड़ी हरियाणा।

*बरामद माल*

06 सोने चेन अनुमानित कीमत 7.50 लाख

Manoj kumar

Editor-in-chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!