Uttarakhand: 384 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब के साथ पुलिस ने पकड़ा शराब तस्कर

चमोली। एसपी चमोली, सर्वेश पंवार ने अवैध शराब के कारोबार में लिप्त तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इन निर्देशों के अनुपालन में, थाना पोखरी पुलिस टीम लगातार पतारसी सुरागरसी कर रही थी।
18 जून 2025 को, पोखरी पुलिस टीम ने रुद्रप्रयाग मोहनखाल मोटर मार्ग पर चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान वाहन संख्या यूके 07 बीएक्स 8273 कार को रोका गया। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें छिपाकर रखी गई 8 पेटियों में कुल 384 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई। पुलिस टीम ने तत्काल वाहन चालक को हिरासत में ले लिया।
पूछताछ में उसने अपना नाम विकास रावत पुत्र हुकम सिंह रावत निवासी ग्राम गोरना थाना/तहसील रुद्रप्रयाग, जनपद रुद्रप्रयाग, उम्र लगभग 36 वर्ष बताया। पुलिस द्वारा अभियुक्त विकास रावत के विरुद्ध थाना पोखरी में मुकदमा आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। मामले में आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।