Roorkee: नगर निगम कर्मचारी के साथ मारपीट, मेयर ने दी तहरीर

रुड़की। एक मोबाइल की दुकान चलाने वाले व्यापारी पर नगर निगम के कर्मचारी ने मारपीट का आरोप लगाया है। घटना की वीडियो भी वायरल हुई है। वहीं पीड़ित ने मामले की शिकायत मेयर को की। मेयर द्वारा आरोपी दुकानदार के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर कारवाई की मांग की गई है।
रुड़की नगर निगम में आउटसोर्स के पद पर कार्यरत अर्पित ने नगर निगम मेयर अनीता अग्रवाल को शिकायत पत्र देकर बताया कि नगर निगम की मार्किट में मोबाइल की दुकान चलाने वाले नौशाद नाम के व्यापारी ने नगर निगम में आकर उसके साथ मारपीट की और उसका मोबाइल भी छीन लिया। आरोप है कि उक्त व्यापारी द्वारा गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई।
पीड़ित ने आरोपी व्यापारी की दुकान का लाइंसेंस निरस्त करने के साथ उसके ऊपर कानूनी कारवाई की मांग की। वहीं शिकायत मिलने के बाद मेयर अनीता अग्रवाल द्वारा पुलिस को तहरीर दी और व्यापारी पर मारपीट,मोबाइल छीनने, गाली गलौज,जान से मारने की धमकी के अलावा सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाया। मेयर द्वारा संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कारवाई की मांग की गईं। वहीं इस घटना के बाद मोबाइल विक्रेता भी नगर निगम पहुंचे वहीं कर्मचारी भी एकत्र रहे।