Roorkee: रामपुर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रवेज द्वारा अभद्र टिप्पणी पर झोजा समाज में रोष, एसपी देहात कार्यालय पहुंच की नारेबाजी, सौंपा ज्ञापन

रुड़की। रामपुर नगर पंचायत के झोजा समाज के लोगों ने आज नगर पंचायत अध्यक्ष परवेज सुल्तान के साथ ही उसके भाई नावेद , ड्राइवर व साथियों के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए एसपी देहात को ज्ञापन सौंप गिरफ्तार की मांग की है।
गुरुवार की दोपहर रामपुर नगर पंचायत के सैकड़ो की तादाद में झोजा समाज के लोग रोडवेज स्थित कचहरी में एसपी देहात कार्यालय पर पहुंचे जहां उन्होंने रामपुर नगर पंचायत के अध्यक्ष परवेज सुल्तान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए एक ज्ञापन प्रेषित किया। दिए ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि झोजा समाज व अन्य के विरुद्ध नगर पंचायत अध्यक्ष परवेज व उसके परिवार द्वारा अभद्र टिप्पणी करने व समाज के लोगों के साथ 24 जून को मारपीट करने के साथ ही गंग नहर कोतवाली में भी समाज के लोगों के साथ टिप्पणी की गई।
उन्होंने मांग करते हुए कहा कि नगर पंचायत अध्यक्ष के विरुद्ध मुकदमों के आधार व समाज के लोगों को टारगेट करने व अभद्र भाषा का प्रयोग करने पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई कर गिरफ्तार किया जाए। क्योंकि परवेज के खिलाफ दर्जनों मुकदमे दर्ज है। उन्होंने कहा कि 24 जून को परवेज अध्यक्ष ने गंग नहर कोतवाली में पुलिस के सामने ही पुलिस के साथ धक्का मुक्की कर गांव के हारून पुत्र मुंफेत को थाने के अंदर ही गाली गलौज व मारने की नियत से जोज समाज का नाम लेकर अभद्रता की गई।
उन्होंने कहा कि 24 जून को परवेज अध्यक्ष के कहने पर नगर पंचायत के कर्मचारी द्वारा झूठी तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया गया है उसको तत्काल खत्म कर एफआर लगाई जाए। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत अध्यक्ष तमंचा व पिस्टल लगाकर घूमता है और लोगों पर रोब ग़ालिब करता है, इसके तमंचे/पिस्टल को भी जप्त कर कानूनी कार्रवाई की जाए। जिसकी वीडियो भी मौजूद है।
उन्होंने कहा इतना ही नहीं अध्यक्ष द्वारा नगर में पंचायत के कर्मचारियों को भी उकसा कर कहां गया है की झोजा समाज के लोगों का काम ना किया जाए। उन्होंने ज्ञापन सौंप मांग की है कि सभी बिंदुओं का संज्ञान लेते हुए अध्यक्ष पर कार्रवाई की जाए उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उक्त मामले में नगर पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो गंगनहरथाने का गघेराव किया जाएगा।