Dehradun: रेप के मुकदमे में चल रहा वांछित 15 हजार का ईनामी अपराधी नितीश चौधरी बिहार से गिरफ्तार

देहरादून। पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड, दीपम सेठ द्वारा उत्तराखण्ड राज्य में जघन्य अपराधों में लम्बे समय से वांछित इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे सघन अभियान के चलते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ, नवनीत सिंह भुल्लर को विशेष रूप से निर्देशित किया गया था।
उक्त निर्देश के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ, नवनीत सिंह भुल्लर द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक, स्वप्न किशोर सिंह व पुलिस उपाधीक्षक, एसटीएफ आरबी चमोला के निकट पर्यवेक्षण में एक टीम का गठन कर उपरोक्त लम्बे समय से फरार अपराधी की गिरफ्तारी हेतु उचित दिशा-निर्देश दिये गये। इसी क्रम में एसटीएफ की कुमायूँ युनिट द्वारा कल थाना प्रेमनगर पुलिस के मुकदमे में वांछित 15 हजार के ईनामी अपराधी नितीश चौधरी पुत्र गोसांई चौधरी निवासी विल्स सिरवर थाना महिषी जिला सहरसा बिहार, को बिहार के सहरसा जिले के कनरिया थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।
पकड़े गए ईनामी की गिरफ्तारी के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, नवनीत भुल्लर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि एसटीएफ की गठित टीम द्वारा प्राप्त तकनीकी तथा भौतिक सूचनाओं का विश्लेषण करते हुये पिछले 01 माह से काम करते हुए अपने अथक प्रयास से उक्त अपराधी की गिरफ्तारी की गयी। चूँकि बिहार में इस समय बाढ़ का काफी प्रकोप रहता है हमारी टीम द्वारा स्थानीय बिहारी वेशभूषा में पैदल चल कर व नाव से कई नदियों को पार कर रेप के इस शातिर अपराधी की गिरफ्तारी की है इस ऑप्रेशन में टीम पिछले 4-5 दिन बिहार में कड़ी मेहनत करनी पड़ी।
गिरफ्तार अपराधी थाना प्रेमनगर देहरादून से बलात्संग के एक मुकदमे में वांछित चल रहा था जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा 15 हजार का ईनाम घोषित किया गया था। गिरफ्तार अपराधी को जिला न्यायालय सहरसा, बिहार से ट्रांजिट रिमाण्ड में लाकर थाना प्रेमनगर दाखिल किया गया। एसटीएफ की इस कार्यवाही में मुख्य आरक्षी रियाज अख्तर व सर्विलांस एक्सपर्ट किशन चन्द्र की विशेष भूमिका रही।
अभियुक्त नितीश द्वारा पिछले वर्ष अगस्त माह में जनपद देहरादून के प्रेमनगर थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ बलात्संग का अपराध किया था जिस सम्बन्ध में मुकदमा वादी द्वारा मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। जिला न्यायालय देहरादून द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध स्थायी गिरफ्तारी वांरट जारी किया था।