Roorkee: सालियर स्थित ग्रीनवे के बराबर में नियमावली के विरुद्ध काटी गई बड़ी कॉलोनी, विभाग मौन

रुड़की। जहां हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण अवैध कॉलोनी के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहा है लेकिन इन सबके बावजूद भी विभाग को दर किनार करते हुए आधे अधूरे लेआउट व नियमावली के विरुद्ध धड़ल्ले से कॉलोनी काटने में लगे हैं।
जी हां हम बात कर रहे हैं सालियर स्थित ग्रीनवे स्कूल के पास काटी जा रही एक बड़ी कॉलोनी की। सूत्रों द्वारा बताया गया है कि कॉलोनी स्वामी द्वारा विभाग से बिना अनुमति लिए ही नियमावली को दरकिनार कर काट दी गई है।
इस बात में कितनी सच्चाई है यह तो जांच का विषय है लेकिन इतना जरूर है कि जिस प्रकार यह कालोनी काटी गई है इसमें कॉलोनी स्वामी द्वारा नियमावली के विरुद्ध प्लाट काटे गए और बिक्री का कार्य शुरू कर दिया गया है। सवाल यह भी खड़ा होता है कि क्या विभाग के लोगों को इसकी जानकारी नहीं है और यदि जानकारी है तो विभाग अभी तक क्यों खामोश बना हुआ है।