अपना उत्तराखंड

Haridwar: अन्तर्राज्यीय ऑटोलिफ्टर गैंग का किया पर्दाफाश, गिरोह के सरगना सहित 3 गिरफ्तारचोरी की गयी 10 मोटर साईकिले बरामद

Spread the love

हरिद्वार। 14 जुलाई को सन्नी कुमार पुत्र सतीश कुमार निवासी ग्राम भारूवाला गोवर्धनपुर थाना खानपुर हरिद्वार द्वारा अपनी मोटरसाइकिल स्पलेण्डर नं. यूके 08 एवाई 5554 को अज्ञात चोर द्वारा पीठ बाजार सेक्टर-4 से चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में कोतवाली रानीपुर में मुकदमा पंजीकृत करवाया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराधियो की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में एवं थाना रानीपुर पुलिस क्षेत्र में हो रही वाहन चोरी के अपराधो की रोकथाम एवं वाहन चोरो की धरपकड हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा सीआईयू हरिद्वार की टीम के साथ संयुक्त रूप से अभियान चलाया गया । जिसमें टीम द्वारा मेनुअली पुलिसिंग एवं इलेक्ट्रानिक साक्ष्यों के माध्यम से लगातार प्रयास कर रहे थे।

16 जुलाई को रानीपुर पुलिस टीम एंव सीआईयू हरिद्वार की संयुक्त टीम द्वारा वाहन चोरी के अभियोगो के अनावरण एवं अभियुक्तो की धरपकड हेतु ठोस सुरागरसी पतारसी एवं सीसीटीवी कैमरो का अध्ययन करते हुये चैकिंग के दौरान मनोकामना मन्दिर तिराहा के पास निर्मल बस्ती जाने वाले कच्चे रास्ते से अभियुक्तगण सुखदेव पुत्र तेजपाल निवासी ग्राम बुग्गावाला थाना बुग्गावाला जनपद हरिद्वार, नितिन पुत्र अशोक निवासी ग्राम दौड़बसी थाना बुग्गावाला जनपद हरिद्वार उम्र-19 वर्ष व एक नाबालिग विधि विवादित किशोर को गिरफ्तार/संरक्षण में लेकर उनके कब्जे से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित चोरी की गयी मोटरसाइकिल स्पलेण्डर नं. यूके 08 एवाई 5554 की बरामदगी की गयी।

आरोपी सुखदेव व नितिन द्वारा विस्तृत पूछताछ पर स्वयं की जरूरतो को पूरा करने के लिये हरिद्वार, देहरादून, सहारनपुर उ.प्र. आदि क्षेत्रों से भी कई मोटर साईकिलें चोरी करना एवं इस अपराध में अपने साथ स्वयं के एक नाबालिक रिश्तेदार को भी शामिल करना बताया, तथा चोरी की गयी मोटर साईकिलों को हरिद्वार लाकर टिबडी से आगे बीएचईएल स्टेडियम की तरफ जाने वाली सडक से जंगल की ओर जाने वाली पगडंडी पर अन्दर जाकर झाडियों में छिपाना बताया, जिस पर पुलिस टीम द्वारा आरोपियो की निशांदेही पर झाडियो से 09 अन्य चोरी की मोटर साईकिले जिसमें 1 मोटरसाइकिल थाना ज्वालापुर से चोरी के मुकदमें से सम्बन्धित है, तथा अन्य बरामद हुयी मोटर साईकिलो की जानकारी की जा रही है।

अभियुक्त द्वारा बताया गया कि हमारे द्वारा उनके चेचिस नंबर को हटाकर अब इन मोटरसाइकिलों को अलग-अलग जगह बेचना था जिसमें हमें एक अच्छा मुनाफा हो जाता लेकिन पुलिस ने हमारे अरमानों पर पानी फेर दिया है l अभियुक्त पहले देहरादून में एक टेंट हाउस की दुकान में काम करते थे जहां इन्होंने मोटा मुनाफा कमाने के लिए मोटरसाइकिल चोर कर उनके नंबर एवं चेचिस नंबर बदलकर बेचने का प्लान बनाया था।

पुलिस टीम-
कमल मोहन भण्डारी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर
व0उ0नि0 मनोहर रावत, कोतवाली रानीपुर
उ0नि0 विकास रावत, कोतवाली रानीपुर
अ0उ0नि0 रीना कुंवर, कोतवाली रानीपुर
अ0उ0नि0 सुबोध घिल्डियाल, कोतवाली रानीपुर
हे0का0 गोपीचन्द, कोतवाली रानीपुर
हे0का0 प्रदीप अतवाडिया, कोतवाली रानीपुर
8- का0 गम्भीर तोमर, कोतवाली रानीपुर
का0 1041 अर्जुन रावत, कोतवाली रानीपुर
का0 दीप गौड, कोतवाली रानीपुर
का0 उदय नेगी, कोतवाली रानीपुर

सीआईयू टीम-
निरीक्षक नरेन्द्र सिंह बिष्ट, प्रभारी
का0 वसीम

Manoj kumar

Editor-in-chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!