अपना उत्तराखंड

Uttarakhand: धोखाधड़ी कर सोना चोरी करने वाले एक अंतर्राज्जीय गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार

Spread the love

पुराने आभूषणों की साफ-सफाई के नाम पर करते थे सोने की चोरी

उत्तरकाशी। कोतवाली उत्तरकाशी पुलिस द्वारा सोने की चोरी करने वाले अन्तर्राजीय गिरोह के 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त घर-घर जाकर पुराने आभूषणों की साफ-सफाई करने के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी कर सोने की चोरी करते थे।

कल मातली निवासी गौरव रावत द्वारा कोतवाली उत्तरकाशी पर एक लिखित तहरीर दी गयी, जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि बीते 17 सितम्बर को उनकी माता घर पर अकेले थीं, इसी दौरान एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा घर पर आकर पुराने गहनों की साफ-सफाई करने के नाम पर उनकी माता जी के साथ धोखाधड़ी कर अभूषणों से सोने की चोरी की गयी। तहरीर के आधार पर पुलिस द्वारा कोतवाली उत्तरकाशी पर धोखाधड़ी तथा चोरी का मामला पंजीकृत किया गया। मामले की गम्भीरता को देखते हुये सरिता डोबाल, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा पुलिस अधिकारियों को प्ररकण के अनावरण तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में जरुरी दिशा-निर्देश दिये गये। मामले की विवेचना उप निरीक्षक विनोद पंवार के सुपुर्द की गयी।

पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी, जनक सिंह पंवार के निकट पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली भावना कैंथोला के नेतृत्व में कोतवाली उत्तरकाशी पुलिस की टीम द्वारा उक्त मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुये पतारसी-सुरागरसी तथा सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन करते हुये जानकारी जुटाकर मात्र 2-3 घण्टे के अन्दर घटना का सफल अनावरण कर मामले में संलिप्त अंतर्राज्जीय गिरोह के 3 अभियुक्त पवन सोनी, खन्तर मण्डल तथा संजय कुमार को उत्तरकाशी बस अड्डे के पास स्थित एक होटल से गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से चोरी की घटना में प्रयुक्त कैमिकल तथा अन्य सामग्री बरामद की गयी है। पूछताछ में अभियुक्तों के द्वारा बताया गया कि वह पुराने आभूषणों की साफ-सफाई के नाम पर लोगों का सोना चोरी करते हैं, अभूषणों की सफाई करते समय कैमिकल का प्रयोग कर गहनों से सोना उतार लेते हैं और बाकी बचे हुये मेटल पर हल्दी रंग का कैमिकल चढाकर वापस कर देते हैं तथा लोगों को 1 घण्टे बाद अपने गहनों को देखने को कहते हैं।

जब तक लोग अपने गहनों को खोलकर चैक करते हैं तब तक हम काफी दूर निकल जाते हैं। इसी प्रकार हम तीनों धोखाधड़ी कर सोना चोरी करते हैं। अभियुक्त बहुत ही शातिर प्रवृत्ति के हैं, पूर्व में भी अभियुक्त खन्तर मण्डल व पवन सोनी के विरुद्ध पौडी गढवाल के थाना रिखणीखाल व सतपुली में धोखाधडी व संगठित अपराधों के मामले पंजीकृत हैं। पौड़ी पुलिस द्वारा दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट मे कार्रवाई की गयी है। अभियुक्तों के और अधिक आपराधिक इतिहास की जानकारी खंगाली जा रही है। मामले में अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है, आज अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा। घटना का सफल अनावरण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम की सराहना करते हुये पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा टीम को 5000 रुपये के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त

  • पवन सोनी पुत्र उमेद शाह निवासी कोल बड़ा पोस्ट ऑ0 मेहरमा, गौण्डा झारखण्ड उम्र- 38 वर्ष।
  • खन्तर मण्डल पुत्र स्व. जग्गू मण्डल निवासी 05 नं. सीज मदारीचक मनोहर पुर मनिहारी कटिहार बिहार उम्र- 34 वर्ष।
  • संजय कुमार शाह पुत्र नागेश्वर शाह निवासी जमुनिया तुलसीपुर भागलपुर बिहार उम्र- 39 वर्ष।

बरामद माल

सुनहरे रंग के तरल पदार्थ युक्त आधी भरी हुयी 3 बोतल
हल्दीनुमा पाउडर की 3 डिब्बी
पिताम्बरी साइनिंग पाउडर के पाउच
4 टिन के बाउल
3 टिपिन भिगोई रुई युक्त
12 लकड़ी के ब्रश
1 प्लास्टिक का डिब्बा तरल पदार्थ युक्त, माचिस, लाइटर आदि

Manoj kumar

Editor-in-chief

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!