अपना उत्तराखंड

Uttarakhand: 22 से 29 सितंबर तक प्रदेशभर में चलाया जाए व्यापक जनजागरूकता अभियान, मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश

Spread the love

22 सितंबर से लागू होंगी नई जी.एस.टी. दरें

देहरादून मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को वर्चुअल माध्यम से प्रदेश के मंत्रीगणों, विधायकगणों एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। मुख्यमंत्री ने कहा कि 22 सितंबर से देशभर में जी.एस.टी. की नई दरें प्रभावी होंगी, जिसका लाभ आमजन और व्यापारिक समुदाय को मिलेगा। उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार व्यक्त किया।

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि 22 से 29 सितंबर तक प्रदेशभर में व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाया जाए। इस दौरान प्रभारी मंत्री अपने जनपदों में तथा विधायकगण अपनी विधानसभाओं में कार्यक्रमों का नेतृत्व करेंगे। उन्होंने कहा कि संशोधित दरों से प्रदेश की आर्थिकी को मजबूती मिलेगी और “वोकल फॉर लोकल” तथा “लोकल टू ग्लोबल” की दिशा में राज्य को नई गति मिलेगी।

धामी ने कहा कि “हाउस ऑफ हिमालयाज” ब्रांड, जी.आई. टैग प्राप्त 27 उत्पाद, “एक जनपद दो उत्पाद” योजना, स्थानीय हस्तशिल्प व कृषि उत्पादों को नई दरों से प्रोत्साहन मिलेगा। इससे स्वरोज़गार के अवसर बढ़ेंगे और आत्मनिर्भर उत्तराखंड की परिकल्पना साकार होगी।

उन्होंने जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि यह अभियान केवल प्रचार तक सीमित न रहे बल्कि आमजन की सहभागिता सुनिश्चित हो। नुक्कड़ नाटकों, लोकगीतों, सांस्कृतिक माध्यमों और मीडिया प्लेटफॉर्मों का उपयोग कर संदेश व्यापक स्तर तक पहुँचाने पर बल दिया।

बैठक में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने नई दरों से आमजन और व्यवसायियों को होने वाले लाभ पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, रेखा आर्या सहित विधायकगण व अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Manoj kumar

Editor-in-chief

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!