Bhagwanpur: गौतस्करों पर एसएसपी हरिद्वार के नेतृत्व में ताबड़तोड़ कार्यवाही, 250 किलोग्राम गौमांस व गौकशी उपकरण बरामद, फ़रार तस्करों की तलाश जारी
भगवानपुर। थाना भगवानपुर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम सिकरौड़ा निवासी कुछ व्यक्ति पीर डांडी वाली सड़क पर खोखरों के पास, सुधा शेख के आम के बाग में गाय काट रहे हैं। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
मौके पर पहुंचकर पुलिस ने आम के पेड़ों की आड़ में कुछ काटने की आवाजें सुनीं। पुलिस कर्मियों ने घेराबंदी कर दबिश दी तो देखा कि पाँच व्यक्ति कुल्हाड़ी से मांस की काट-छाँट कर रहे थे। पुलिस को आते देखकर तस्कर भाग निकले।3
पुलिस टीम द्वारा मौके का निरीक्षण करने पर लगभग 250 किलोग्राम गौमांस, एक गोवंशीय खाल, सिर, खुर तथा तीन लोहे की कुल्हाड़ियाँ बरामद की गईं। मौके से अभियुक्तों के फरार होने के आधार पर थाना भगवानपुर पर मुकदमा उत्तराखंड गौवंश संरक्षण अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया।अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं अन्य आवश्यक कार्यवाही हेतु पुलिस टीम गठित कर सक्रिय प्रयास किए जा रहे हैं।
बरामद माल का विवरण
तीन अदद लोहे की कुल्हाड़ियाँ
एक अदद गोवंशीय खाल, एक अदद गोवंशीय सिर, गोवंशीय खुर
लगभग 250 किलोग्राम गौमांस





