अपना उत्तराखंड
Roorkee: नगर में पधारी वानर सेना, वानर सेना ने उछल कूद मचाया उत्पात, क्षेत्रवासियों हुए भयभीत

रुड़की। नगर के कुछ हिस्सों में अचानक वानर सेना को देख जहां क्षेत्रवासी हैरान रह गए वहीं नगर में पहुंची वानर सेना ने जमकर उछल कूद कर उत्पात मचाया।
रविवार की सुबह नगर के कई हिस्सों में वानर सेना का एक बड़ा दल पहुंच गया जिन्होंने कई मकानों की छतों पर जमकर उछल कूद कर उत्पात मचाया। कई घरों कि छत पर लगी टीन भी टूट गई। अचानक भारी संख्या में बंदरों के आगमन से क्षेत्रवासी भयभीत नजर आ रहे हैं। वहीं कुछ लोगों के लिए यह वानर सेना आकर्षण का भी केंद्र बनी रही।





