Roorkee: मारपीट व जानलेवा हमला मामले में हरिद्वार पुलिस ने घटना में शामिल 2 आरोपियों को दबोचा

आरोपियों ने गाड़ी में तोड़फोड़ कर योगेश कुमार और उसके साथियों पर किया था हमला
रुड़की। 25 अक्टूबर 2025 को शंकरपुरी रूडकी निवासी उमेश कुमार ने कोतवाली रूडकी पर शिकायती प्रार्थना पत्र बाबत युवकों द्वारा शिकायतकर्ता के कार सवार भाई का रास्ता रोककर उसके एवं अन्य साथियों के साथ एकराय होकर लोहे की रॉड व लाठी डण्डो से मारपीट करना व गाडी को तोडफोड कर नुकसान पहुंचाने के संबंध में दी। शिकायत के आधार पर कोतवाली रुड़की पर मुकदमा पंजीकृत किया गया।
दर्ज मुकदमें की पड़ताल एवं आरोपी युवकों की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने विभिन्न स्तर पर प्रयास कर 26 अक्टूबर 2025 को वारदात में शामिल रहे 2 आरोपित को दबोचने में कामयाबी हासिल की। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से वारदात के दौरान इस्तेमाल किया गया वाहन व 03 डण्डे भी बरामद किए।
पकड़े गए आरोपित-
सुमित पुत्र पप्पू निवासी मकदुमपुर थाना मंगलौर जनपद हरिद्वार
राजन पुत्र पप्पू निवासी मकदुमपुर थाना मंगलौर जनपद हरिद्वार
बरामदगी-
घटना मे प्रयुक्त वाहन यूके 17वाई 7571 टोयटा ग्लांजा कार
अभियुक्त गण द्वारा घटना में प्रयुक्त डण्डे (बाँस) – 03
पुलिस टीम-
प्रभारी निरीक्षक मनीष उपाध्याय
व.उ.नि. मनोज गैरोला
उप निरीक्षक सूरत शर्मा
अ.उ.नि. नरेन्द्र सिंह राठी
हे.कानि. नूर हसन, संदीप कुमार,
कानि. भूपेन्द्र, राजेश देवरानी





