अपना उत्तराखंड

Uttarakhand: लूट की घटना का पुलिस ने किया खुलासा, दो को किया गिरफ्तार

Spread the love

आनंद बाग के निकट एक बुजुर्ग से की गई थी मोबाइल लूट की घटना

हल्द्वानी। 29 अक्टूबर 2025 को वादी मुकदमा भगवान सिंह नगदली पुत्र पान सिंह नगदली निवासी निशांत विहार हल्द्वानी ने थाना आकर तहरीर दी कि जब वह मटर गली अपने प्रतिष्ठान से अपने घर मुखानी को जा रहे थे तो जब वह 2 बजे के आसपास आनंद बाग डीआईजी कैंप रोड के पास से गुजर रहे थे तो सुनसान जगह का फायदा उठाकर दो युवक आए और उन्होंने जबरदस्ती करते हुए मुझ बुजुर्ग से मोबाइल फोन और 5000 रुपए लूट लिए और भाग गए ।

इस सूचना पर थाना कोतवाली हल्द्वानी में लूट की धाराओं में प्राथमिक की दर्ज की गई। घटना के सफल अनावरण और बरामदगी के लिए एसएसपी नैनीताल मंजूनाथ टीसी ने अधीनस्थों को सख्त हिदायत दी और निर्देशित किया कि घटना का त्वरित आनावरण करें, निर्देशों के पालन के क्रम में एसपी सिटी हल्द्वानी मनोज कत्याल, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहनी के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी द्वारा टीम गठित कर उक्त घटना में दो लड़कों को ट्रेस किया, घटना करने वाले लड़कों को समय करीब 06.40 बजे योगा पार्क के निकट से पकड़ा गया, इनसे वादी से लूटा गया मोबाइल और 2100 रुपयों की नगदी भी बरामद हुई। पकड़े जाने के उपरांत उक्त लड़के (विधि विवादित किशोर) निवासी हल्द्वानी ज्ञात हुआ। जिन्हें विधि के अनुसार कार्यवाही कर जुवेनाइल बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।

एसएसपी नैनीताल मंजूनाथ टी सी ने आम जनता से यह भी अपील की है कि अपने बच्चों पर विशेष निगरानी रखने की जरूरत है ताकि नाबालिग बच्चे अनायास किसी बड़े अपराध की जद में आकर आपराधिक गतिविधि में लिप्त होने से बच सके।

बरामद माल

  • एक अदद वादी मुकदमा से लूट गया मोबाइल फोन वीवो कंपनी
  • वादी मुकदमा से लूटा गया 2100 रुपया

Manoj kumar

Editor-in-chief

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!