अपना उत्तराखंड

Almora: भूतपूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने की शिष्टाचार भेंट

Spread the love

अल्मोड़ा। जिलाधिकारी अल्मोड़ा अंशुल सिंह ने भूतपूर्व राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद से रानीखेत में शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जनपद में संचालित विभिन्न विकासात्मक एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भूतपूर्व राष्ट्रपति को दी।

जिलाधिकारी ने अल्मोड़ा जनपद में पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास तथा अवसंरचना सुदृढ़ीकरण से संबंधित विभागीय गतिविधियों की प्रगति के बारे में उन्हें विस्तार से जानकारी दी।

भूतपूर्व राष्ट्रपति कोविंद ने जनपद अल्मोड़ा में संचालित योजनाओं एवं पर्यटन गतिविधियों की सराहना करते हुए कहा कि पर्वतीय जिलों के विकास के लिए बुनियादी अवसंरचना का सुदृढ़ीकरण अत्यंत आवश्यक है, जिसे उन्होंने विकास की रीढ़ बताया।

जिलाधिकारी ने भूतपूर्व राष्ट्रपति को जनपद की संस्कृति, प्राकृतिक सौंदर्य तथा सामाजिक विकास की दिशा में उठाए जा रहे कदमों की जानकारी भी दी।

Manoj kumar

Editor-in-chief

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!