अपना उत्तराखंड
Laksar: अवैध तमंचे व जिन्दा कारतूस के साथ संदिग्ध गिरफ्तार

इससे पहले भी अवैध तमंचा रखने के आरोप में जा चुका है जेल
लक्सर। एसएसपी हरिद्वार द्वारा थाना क्षेत्रो में अपराधों की रोकथाम व आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियो व असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाये जाने हेतु क्षेत्र में नियमित रुप से चैकिंग व निगरानी रखने हेतु निर्देशित किया गया।
उक्त निर्देश के क्रम में प्रभारी निरीक्षक लक्सर के निर्देशन में लक्सर पुलिस टीम द्वारा लक्सर क्षेत्र से चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति को एक अवैध तमंचा व एक जिन्दा कारतूस 12 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी पूर्व में भी अवैध अस्लाह रखने के आरोप में जेल गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली लक्सर पर मुकदमा आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।
विवरण आरोपित-
सौरभ उर्फ आनंद पुत्र मांगेराम निवासी ग्राम मुण्डाखेडा कला थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार।





