मनोरंजन

Entertainment: 50 लाख की फिल्म ने कमाए 120 करोड़, ‘‘लालो: कृष्णा सदा सहायते’ बनी साल की सबसे बड़ी हिट

Spread the love

साल 2025 भारतीय सिनेमा के लिए कई मायनों में यादगार रहा। बड़े बजट, नामी सितारों और भव्य प्रचार वाली फिल्मों ने जहां बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की, वहीं इस साल दर्शकों ने यह भी साबित कर दिया कि कहानी और भावनाओं की ताकत किसी भी स्टारडम से बड़ी हो सकती है। रोमांस, ऐतिहासिक और एक्शन जॉनर की कई फिल्में चर्चा में रहीं, लेकिन साल की सबसे बड़ी सफलता एक ऐसी फिल्म के नाम रही, जिसने बेहद सीमित बजट में असाधारण कमाई कर इतिहास रच दिया।

छोटी फिल्म, बड़ी उपलब्धि
रोमांटिक जॉनर की ‘सैयारा’, ‘एक दीवाने की दीवानियत’ और ‘तेरे इश्क में’ को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला, जबकि ‘धुरंधर’, ‘छावा’ और ‘कांतारा चैप्टर 1’ जैसी फिल्मों ने कमाई के मामले में शानदार प्रदर्शन किया। इसके बावजूद 2025 की सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली फिल्म का खिताब किसी मेगा बजट प्रोजेक्ट को नहीं, बल्कि एक गुजराती भक्ति ड्रामा को मिला।

‘लालो: कृष्णा सदा सहायते’ बनी साल की सबसे बड़ी हिट
गुजराती फिल्म ‘लालो: कृष्णा सदा सहायते’ ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा प्रदर्शन किया, जिसकी उम्मीद शायद किसी ने नहीं की थी। महज 50 लाख रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में करीब 120 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया। इसके साथ ही यह अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली गुजराती फिल्म बन गई है। निवेश के मुकाबले मुनाफे की बात करें तो फिल्म ने लगभग 24,000 प्रतिशत रिटर्न देकर भारतीय सिनेमा में नया रिकॉर्ड कायम किया है।

टूटा ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ का रिकॉर्ड
इस शानदार प्रदर्शन के साथ ‘लालो: कृष्णा सदा सहायते’ ने आमिर खान की चर्चित फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ का रिकॉर्ड भी पीछे छोड़ दिया। जायरा वसीम स्टारर यह फिल्म करीब 15 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी और लगभग 900 करोड़ रुपये का कारोबार किया था, जिसका मुनाफा करीब 6,000 प्रतिशत रहा। खास बात यह रही कि ‘लालो’ में न तो कोई बड़ा स्टार था, न भव्य गीत-संगीत या एक्शन दृश्य। एक साधारण भक्ति कथा के जरिए फिल्म ने दर्शकों के दिलों तक सीधा रास्ता बना लिया।

कलाकार और निर्देशक
फिल्म का निर्देशन अंकित सखिया ने किया है। इसमें रीवा राछ, श्रुहद गोस्वामी, करण जोशी और मिष्टी कदेचा ने प्रमुख भूमिकाएं निभाई हैं। ‘लालो: कृष्णा सदा सहायते’ 10 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और रिलीज के बाद से ही लगातार चर्चा में बनी हुई है।

यह फिल्म 2025 में इस बात का सबसे बड़ा उदाहरण बनकर सामने आई कि सशक्त कहानी और सच्ची भावना के आगे बजट और स्टार पावर भी फीकी पड़ सकती है।

(साभार)

Manoj kumar

Editor-in-chief

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!