राष्ट्रीय

Roorkee: रुड़की-हरिद्वार हाईवे स्थित ‘The Manor Resorts’ का, अभिनेता बृजेंद्र काला ने किया भव्य उद्घाटन

Spread the love

रुड़की। रुड़की-हरिद्वार हाईवे पर नवनिर्मित और अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस ‘द मैनर रिसॉर्ट्स’ का उद्घाटन बुधवार देर शाम प्रसिद्ध फिल्म एवं टीवी अभिनेता बृजेंद्र काला ने फीता काटकर किया।

इस अवसर पर ‘The Manor Resorts’ के फाउंडर और गैलेक्सी इवेंट्स के फाउंडर एवं सेलिब्रिटी मैनेजर कुंवर शाहिद भी विशेष रूप से मौजूद रहे। उद्घाटन समारोह में शहर के अनेक गणमान्य लोग, सामाजिक कार्यकर्ता और व्यवसाय जगत से जुड़े लोग शामिल हुए।

अभिनेता बृजेंद्र काला अपने करीबी मित्र कुंवर शाहिद के आमंत्रण पर खास तौर पर मुंबई से रुड़की पहुंचे। रिसॉर्ट पहुंचने पर मुजीब मालिक और शोएब मालिक ने उन्हें फूलों का गुलदस्ता भेंट कर पारंपरिक तरीके से स्वागत किया और उनके आगमन पर खुशी जताई। इसके बाद रिसॉर्ट प्रबंधन की ओर से उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया गया। समाजसेवी एवं रोटेरियन मुजीब मालिक ने कहा कि गैलेक्सी इवेंट्स के फाउंडर कुंवर शाहिद हमेशा कुछ नया और अलग करने के लिए जाने जाते हैं।

उन्होंने पूर्व में भी कई सफल आयोजनों के माध्यम से माइलस्टोन स्थापित किए हैं और उन्हें पूरा विश्वास है कि ‘द मैनर रिसॉर्ट्स’ रुड़की के लोगों को एक प्रीमियम और यादगार अनुभव प्रदान करेगा। वहीं शोएब मालिक ने कहा कि अब तक शहरवासियों को फैमिली टाइम और निजी समारोहों के लिए हरिद्वार, ऋषिकेश या मसूरी जाना पड़ता था, जिसमें समय और खर्च दोनों अधिक होते थे। लेकिन अब ‘द मैनर रिसॉर्ट्स’ के खुलने से रुड़की के लोगों को अपने ही शहर में यह सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने इस नए प्रोजेक्ट के लिए कुंवर शाहिद को दिल से मुबारकबाद दी।

इस अवसर पर अभिनेता बृजेंद्र काला ने अपने संबोधन में कहा कि उन्हें रुड़की आकर यहां के लोगों से मिलकर बेहद अच्छा लगा। उन्होंने कहा कि ऐसा बिल्कुल महसूस नहीं हुआ कि वे पहली बार इस शहर में आए हैं, बल्कि ऐसा लगा मानो उनका इस शहर से वर्षों पुराना नाता हो। उन्होंने ‘द मैनर रिसॉर्ट्स’ को एक बेहतरीन कॉन्सेप्ट बताते हुए इस पहल की सराहना की। कार्यक्रम के समापन अवसर पर अभिनेता बृजेंद्र काला ने कुंवर शाहिद और गैलेक्सी इवेंट्स की पूरी टीम के साथ केक काटकर इस सफल आयोजन का जश्न मनाया और सभी को इस नई शुरुआत की शुभकामनाएं दीं।

इस मौके पर गैलेक्सी इवेंट्स के फाउंडर कुंवर शाहिद ने ‘द मैनर रिसॉर्ट्स’ के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इस रिसॉर्ट में एक शानदार विला और लगभग 7 बीघा में फैला लश ग्रीन लॉन उपलब्ध है, जहां हल्दी, मेहंदी, संगीत, कॉकटेल पार्टी, रिसेप्शन और अन्य निजी कार्यक्रमों का आयोजन किया जा सकेगा।

उन्होंने कहा कि अब शहरवासियों को ऐसे आयोजनों के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि सभी आधुनिक सुविधाएं उन्हें रुड़की-हरिद्वार रोड स्थित इसी रिसॉर्ट में मिलेंगी। उन्होंने यह भी बताया कि आगामी गर्मियों की छुट्टियों से पहले रिसॉर्ट परिसर में स्विमिंग पूल का निर्माण कार्य भी पूरा कर लिया जाएगा। कुंवर शाहिद ने वादा किया कि ‘द मैनर रिसॉर्ट्स’ रुड़की के बैंक्वेट कल्चर को पूरी तरह नया रूप देगा, क्योंकि यहां हर इवेंट के लिए अलग और कस्टमाइज्ड वेन्यू डिजाइनिंग की जाएगी। उन्होंने कहा कि पारंपरिक बैंक्वेट हॉल में जहां एक जैसा फिक्स्ड सेटअप होता है, वहीं ‘द मैनर रिसॉर्ट्स’ हर आयोजन को खास और यूनिक बनाएगा।

इस उद्घाटन समारोह में कुंवर शाहिद, मुजीब मालिक, शोएब मालिक, फराह मालिक, राशिद अहमद, हैदर उर्फ आसिफ अली, सुहैल खान, बिलाल खान, रवि वर्मा, देवेंद्र वर्मा सहित शहर के कई गणमान्य नागरिक और आमंत्रित अतिथि मौजूद रहे।

Manoj kumar

Editor-in-chief

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!