Fraud: पत्रकार हुआ साइबर ठगी का शिकार, ठग ने रिश्तेदार बता कर ठगे 10 हज़ार

रुड़की। साइबर ठग ने फर्जी मैसेज भेज कर वरिष्ठ पत्रकार से ₹10000 की रकम ऐंठ ली। अपने साथ ठगी होने का अहसास होते ही पत्रकार ने मामला पुलिस की साइबर क्राइम सेल से साझा करते हुए मामला दर्ज करा दिया है।
घटना की जानकारी देते हुए अनिल गोयल ने बताया कि मंगलवार की सुबह किसी किसी व्यक्ति ने बुआ जी का दामाद बताते हुए मुझे फोन पर कॉल करके बताया कि आपके अकाउंटमें ₹25000 मैंने डाल दिए हैंl और मैं एक क्यू आर कोड भेज रहा हूं आप उस पर ₹10000 भेज दीजिएl पत्रकार अनिल गोयल ने बताया ₹25000 का एक मैसेज आया था जिसको देखकर उन्हें लगा कि 25000 उनके अकाउंट में आ गए हैंl जिस पर अनिल गोयल ने भेजे गए क्यू आर कोड पर भेज दिए l इसके बाद उसका फिर फोन आया और शेष ₹15000 भी इसी क्यू आर कोड भेजने की बात कही l जब मैंने ₹15000 ऑनलाइन ट्रांसफर करने के लिए अपने मोबाइल से भुगतान करना चाहा तो बैंक से अपर्याप्त बैलेंस होने का मैसेज आया। अब मुझे अपने साथ साइबर फ्रॉड होने की आशंका हुई। जो अपने बैंक बैलेंस की जांच करते ही यकीन में बदल गई। मेरे खाते में 25000 की कोई रकम नहीं आई थी और उसका वो मैसेज फर्जी था। देर ना करते हुए पीड़ित अनिल गोयल ने तुरंत साइबर क्राइम पुलिस को घटना की पूरी जानकारी देते हुए मामला दर्ज करा दिया है।
यदि आप साइबर ठगी से बचना चाहते हैं तो हो जाएं सावधान….
रुड़की। आपकी मेहनत की जमा पूंजी पर नजर गड़ाए बैठे साइबर ठगों द्वारा आए दिन नए-नए पैंतरे अपनाए जा रहे हैं। कभी पुलिस अधिकारी बनकर कभी रिश्तेदार तो कभी आपका मित्र बात कर आए दिन लोगों के खाते खाली किया जा रहे हैं । आप यदि सावधान नहीं है तो आप कभी भी साइबर ठगी का शिकार बन सकते हैं और अपनी मेहनत से कमाई पूंजी गंवा सकते हैं। जब भी आपके पास पैसे के लेनदेन से संबंधित कोई फोन कॉल या मैसेज आए तो सावधान हो जाए। सबसे पहले कॉल करने वाले की पुष्टि करें । संदेह करें की उसने मदद के लिए आपको ही क्यों चुना। है। उसकी बताइ बातों पर यकीन ना करते हुए बेहतर होगा फोन काट दें। अनजान द्वारा भेजे गए क्यू आर कोड तो कभी स्कैन न करें और न हीं अपने खाते संबंधित जानकारी अथवा ओटीपी किसी अन्य के साथ साझा करें। रिश्तेदार, मित्र अथवा परिचित बनकर फोन करने वाले साइबर ठगों को पहचानने के लिए आप उसे अपने से संबंधित दो चार प्रश्न पूछ कर ही साइबर ठग को पहचान सकते हैं। जरा सी सावधानी आपकी मेहनत की कमाई लूटने से बचा सकती है।