IIFT: गुड़गांव में आयोजित GICW मे IIFT ने अपनी गाला ड्रेस से दिखाया स्टेज पर अपना जलवा

रुड़कीl गुड़गांव होटल ब्रिस्टल में आयोजित GICW में भाग लेकर IIFT रुड़की ने अपनी डिजाइनर ड्रेसेज से सबका मन जीत लिया।
इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी, जादूगर रोड, सिविल लाइंस की डायरेक्टर नीलम बत्रा एवं मैनेजिंग डायरेक्टर राजेन्द्र बत्रा ने बताया कि IIFT के छात्र एवं छात्राओ ने ‘The Psychedelic Kingdom’ और ‘The Dazzling Swirls’ थीम पर अपना कलेक्शन पेश किया जिसमे सीनियर डिजाइनर स्टूडेंट ‘मीनाक्षी चौहान’ और जूनियर डिजाइनर स्टूडेंट ‘पूजा सैनी’ की गाला ड्रेस शोस्टॉपर रही।
प्रतिभागियों ने पूरी लगन एवं मेहनत से इस फैशन शो के लिए काम किया। यह दोनो कलैक्शन सीनियर डिजाइनर फैकल्टी नीलम बत्रा के मार्गदर्शन में तैयार की गई और उन्हें ही इस कलैक्शन की जीत का श्रेय जाता है।
जिसमे फैकल्टी शिवानी दाबसा एवं आर्ची त्यागी का भी सहयोग रहा। इससे पूर्वी भी IIFT रुड़की के कलैक्शन को हमेशा ही सराहना मिली हैं।
इस बार भी वहा मौजूद मॉडल्स और दर्शकों ने कलैक्शन को खूब सराहा। IIFT के चेयरमैन रतनदीप लाल ने भी प्रतिभागियों को बहुत प्रोत्साहित किया। IIFT ने पहले भी दिल्ली, गोवा, मॉरीशस एवं गुड़गांव में अपनी मेहनत से अवार्ड हासिल किए हैं और आगे भी करता रहेगा और हमेशा हमारे शहर रुड़की का नाम रोशन करेगा।
शो में मीनाक्षी चौहान, दिव्या, मुस्कान, तनु, आशीष कालरा, वर्षा, आशु, अंबिका, पायल, कविता, पूजा सैनी, कीर्ति, भूमिका, रिया, खुशबू ने भाग लिया।