Manglore: दस लक्षण महापर्व के समापन पर निकली गई रथ यात्रा, फूल वर्षा व जलपान से जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत
मंगलौर। (शालू गोयल )l श्री दिगंबर जैन मंदिर में आयोजित दस लक्षण महापर्व के समापन पर नगर के मुख्य मार्गो से रथ यात्रा निकाली गई। रथ यात्रा का जगह-जगह फूल वर्षा और जलपान के साथ भव्य स्वागत किया गया।
मंगलोर के मोहल्ला सरावज्ञान स्थित श्री दिगंबर जैन मंदिर में चल रहे दस लक्षण महापर्व के दौरान जयपुर के श्रमण संस्कृत संस्थान से पधारे पंडित अंशुल जैन शास्त्री के द्वारा प्रवचनों की अमृतवर्षा के बाद बुधवार को धूमधाम के साथ रथ यात्रा निकाली गई। रथ यात्रा श्री दिगंबर जैन मंदिर से प्रारंभ होकर शिव चौक, मुख्य बाजार, हनुमान चौक बाजार से होकर जैन स्तंभ तक पहुंची जहां पर समाज के श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की इसके बाद रथयात्रा वापस हाईवे से होकर मोहल्ला लाल बाड़ा से निकाल कर वापस श्री दिगंबर जैन मंदिर पर पहुंचकर संपन्न हुई।
रथ यात्रा का श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा और आरती उतारने के पश्चात जलपान के साथ स्वागत किया। रथ यात्रा में सौ धर्म इंद्र बन कर भगवान महावीर के विग्रह को लेकर रथ पर बैठने का सौभाग्य अरिहंत जैन को मिला जबकि कुबेर बनने का सौभाग्य नवीन जैन, सारथी बनने का सौभाग्य अखिल जैन, रथ पर चवर डोलाने का सौभाग्य नमन जैन और श्रेयांश जैन तथा ऐरावत हाथी की सवारी करने का सौभाग्य अजय जैन और मंदिर पर आरती करने का सौभाग्य विकास जैन को प्राप्त हुआ। इसके अलावा कार्यक्रम में जैन समाज के सभी श्रद्धालु उपस्थित रहे।