Dehradun: प्राधिकरण द्वारा निर्माणाधीन योजनाओं के कार्यों का एमडीडीए वीसी ने किया निरीक्षण
देहरादून। आज मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के वीसी बंशीधर तिवारी अपनी पूरी टीम के साथ सबसे पहले हेलीपेड के निकट सिटी फॉरेस्ट पार्क पहुंचे जहां उन्होंने प्रस्तावित कार्यो और चल रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता के साथ-साथ कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।
बंशीधर तिवारी ने इस बात पर विशेष फोकस किया है कि सिटी फॉरेस्ट पार्क में आने वाले व्यक्ति को एक अच्छा और सुरक्षित एहसास हो साथ ही बच्चों के और बुजुर्गों के साथ-साथ आम व्यक्तियों के अनुकूल माहौल हो इस बात का विशेष ख्याल रखा जाए। आपको बताते चले सिटी फॉरेस्ट में अभी से लोगों का आना-जाना घूमना फिरना शुरु हो चुका है और लोगों को ये पार्क काफी पसंद आ रहा है। इसके बाद बंशीधर तिवारी अन्य योजनाओं का निरीक्षण कर दिशा निर्देश भी दिए। इसके बाद वीसी एमडीडीए बंसीधर तिवारी अलायम आवासीय योजना का भी निरीक्षण करने पहुंचे।