Haridwar: किराना व्यापारी से पैसों से भरा बैग लेकर फरार हुआ आरोपी पुलिस ने किया गिरफ्तार, 175000 की रकम की बरामद
आरोपी ने अपनी उधारी चुकाने के लिए बनाई थी यह योजना
ज्वालापुर। बरेली से किराने का सामान लेने हरिद्वार आए व्यापारी का नगदी से भरा बैग उसका ही साथी लेकर रफुचक्कर हो गया था। मामले को लेकर पीड़ित शिव कुमार कक्कड़ पुत्र सूरज कक्कड़ निवासी मॉडल टाउन बिरादरी बरेली उत्तर प्रदेश ने कोतवाली ज्वालापुर पहुंचकर पुलिस से मदद की गुहार लगाई।
पुलिस द्वारा पीड़ित की तहरीर पर 19 सितंबर 2024 को आरोपी के खिलाफ छह लाख रुपये मात्र से भरा बैग लेकर फरार होने के संबंध में मुकदमा दर्ज किया गया। घटना को लेकर एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर पुलिस टीम ने अपने मुखबिर तंत्र को एक्टिव करते हुए घटनास्थल पर जाकर संदिग्ध व्यक्तियों व आसपास के लोगों से गहनता से पूछताछ कर आरोपी के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी जुटाई। मुखबिर की सूचना पर आरोपी राजेश कुमार को पुराना रानीपुर मोड़ जाने वाले रास्ते से दबोचकर उसके कब्जे से बैग बरामद किया जिसमें ₹175000/- नगदी मौजूद मिली। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि नमकीन बिस्किट की फैक्ट्री में मार्केटिंग/सप्लाई का काम कर रहे आरोपी ने पीड़ित की दुकान में काम कर रहे युवक से सम्पर्क कर सहारनपुर से किराने का सामान सस्ते रेट में दिलाने का झांसा दिया। पीड़ित जब सामान खरीदने के लिए अपने कर्मचारी, ड्राइवर, और आरोपी के साथ बरेली से सहारनपुर के लिए चले तो देर होने की वजह से ज्वालापुर में ही रुक गए।
इस दौरान होटल में रूम बुक करने के दौरान व्यापारी ने भरोसा कर पैसों से भरा बैग आरोपी को पकड़ा दिया। होटल रूम में एसी खराब होने के कारण जब रूम कैंसिल कर सभी लोग होटल से बाहर आए तो मन में लालच आने की वजह से आरोपी पैसों से भरा बैग लेकर वहां से फरार हो गया। आरोपी ने ये भी बताया कि काफी उधार होने के कारण उसकी योजना इन रुपयों से उधार चुकाने की थी।
पुलिस टीम में प्रभारी चौकी रेल ऋषिकांत पटवाल, कांस्टेबल अमित गॉड, सुनील शर्मा, राजेश बिष्ट शामिल रहे l