अपना उत्तराखंड

Manglore: आमखेड़ी मंगलौर हत्या प्रकरण में हरिद्वार पुलिस को मिली सफलता, 5 नामजद हत्यारोपी दबोचे, अन्य की तलाश जारी

Spread the love

खेत की डोल और पॉपुलर के पेड़ों की छंटाई को लेकर विवाद में एक की हुई थी मौत, कई लोग हुए घायल

मंगलौर। 24 सितंबर को कोतवाली मंगलौर क्षेत्रांतर्गत आमखेड़ी गांव में दो पक्षों के बीच जमीन की मेंढ पर लगे पेड़ों की सफाई को लेकर हुए विवाद में एक की मृत्यु हो गई थी जबकि विवाद के दौरान घायल दोनों पक्षों के कई सदस्यों को उपचार के लिए एम्स ऋषिकेश व जौलीग्रांट अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

घटनास्थल पर जानकारी करने पर पता चला था कि दोनों पक्षों के खेत की डोल आपस में लगी हुई है एक दिन पहले मृतक द्वारा विपक्षियों के खेतों में लगे पॉपुलर के पेड़ों की सफाई के मकसद से छंटाई की गई थी लेकिन खेत में अतिक्रमण व पॉपुलर को नुकसान पहुंचाने की साजिश समझ विपक्षियों ने झगड़ा कर धारदार हथियार से वार किया गया जो बड़ी घटना बन गई । मृतक पक्ष के अंकित कुमार द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर ने 8 नामजद लोगों के विरुद्ध कोतवाली मंगलौर में मुकदमा दर्ज किया गया। घटना को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ खुद घटनास्थल का दौरा किया गया तथा आरोपियों की जल्द तलाश के निर्देश दिएl

 

निर्मम घटना से जुड़े त्रलोगों की तलाश में जुटी पुलिस टीमों ने अलग-अलग एंगल से प्रकरण की पूरी जानकारी जुटाते हुए मुखबिर की सूचना पर घटना में नामजद 5 आरोपियों को सोनाली पुल लंढोरा रोड मंगलौर से दबोचा। पकड़े गए आरोपितों की निशांदेही पर हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी एवं लाठी-डण्डो को भी बरामद कर लिया गया है। अन्य आरोपित की तलाश जारी है।

*पकड़े गए आरोपित-*

गजेन्द्र पुत्र घसीटा सिह निवासी आमखेडी मंगलौर

नरेन्द्र पुत्र घसीटी सिह निवासी उपरोक्त

सुशील पुत्र सतपाल निवासी उपरोक्त

शौरभ पुत्र नरेन्द्र निवासी उपरोक्त

विपिन पुत्र जोगेन्द्र निवासी उपरोक्त

 

*पुलिस टीम-*

प्रभारी निरीक्षक शान्ति कुमार

व.उ.नि. रफत अली, उ.नि. धर्मेन्द्र राठी, वाजिन्दर सिह, रघुवीर रावत, अ.उ.नि. नरेन्द्र राठी, योगेन्द्र सिह, गजपाल राम, कानि.राजेश देवरानी, रविन्द्र, किशन देव, अरविंद

Manoj kumar

Editor-in-chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button