Uttarakhand: 831 ग्राम अवैध चरस के साथ 2 युवक गिरफ्तार
उत्तरकाशी। पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी अमित श्रीवास्तव के निर्देशन मे नशे के विरुद्ध उत्तरकाशी पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत अवैध नशा तस्करों पर कार्यवाही करते हुये पुलिस उपाधीक्षक बडकोट सुरेन्द्र सिंह भण्डारी के निकट पर्यवेक्षण में आज मोरी पुलिस द्वारा थानाध्यक्ष मोरी रणवीर सिंह चौहान के नेतृत्व में नैटवाड रोड ग्यूनेटी तप्पड के पास से प्रमोद व प्रकाश नामक दो युवकों को क्रमशः 421 व 410 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया।
दोनों के कब्जे से कुल 831 ग्राम चरस बरमद हुयी है। दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धारों में मुकदमा दर्ज कर लिया गया हैl पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वह चरस को दूरस्थ गांव से खरीदकर लाये है तथा अच्छे मुनाफे के लिए देहरादून मे बेचने के लिए ले जा रहे थे। अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है, अभियुक्त को आज न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगाl
पुलिस टीम में:
थानाध्यक्ष मोरी रणवीर सिंह, कानि. गणेश राणा, मनवीर सिंह, सत्यपाल, आदित्य कुमार, म.कानि. कविता लिंगवाल शामिल रहे l