Roorkee: भाजपा मेयर प्रत्याशी के चुनावी कार्यालय का हुआ विधिवत उद्घाटन, उद्घाटन अवसर पर बोले स्वामी यतीश्वरानंद, भाजपा की जीत निश्चित
रुड़कीl नगर निगम चुनाव को लेकर भाजपा जिला कार्यालय का उद्घाटन आज विधिवत रूप से हो गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि भाजपा की जनकल्याणकारी नीतियों के कारण ही आज भाजपा का परिवार विश्व का सबसे बड़ा परिवार हैl
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति ने कहा कि भाजपा की आगामी चुनाव में जीत निश्चित है और इस जीत के पीछे मुख्य कारण भाजपा की मजबूत संगठनआत्मक संरचना है, इस अवसर पर भाजपा विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पास एक मजबूत कार्यकर्ता आधार है जो चुनाव में उसकी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए जीत को निश्चित करता हैl
इस अवसर पर चुनाव प्रभारी रवि मोहन अग्रवाल ने बताया कि भाजपा इस चुनाव में सोशल मीडिया और अन्य डिजिटल माध्यम का उपयोग करते हुए अपने समर्थकों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जोड़ने और उन्हें अपने अभियानों में के बारे में जानकारी देने के कार्य करेंगेl
इस अवसर पर प्रत्याशी अनीता अग्रवाल ने बताया कि भाजपा आगामी चुनावों में आर्थिक विकास और रोजगार सृजन जैसे मुद्दों पर ध्यान रखते हुए जनता के बीच जाएगीl
इस अवसर पर उन्होंने सभी से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पवन तोमर, जिला महामंत्री प्रवीण संधू, अरविंद गौतम, जिला उपाध्यक्ष भीम सिंह, सावित्री मंगला, प्रदीप पाल, सतीश सैनी, नितिन गोयल, पंकज नंदा, विकास प्रजापति सुशील रावत, बी एल अग्रवाल, पूजा नंदा, राम गोपाल कंसल, राजकुमार दुखी, प्रदीप त्यागी, अनिल शर्मा, मंडी समिति के अध्यक्ष बृजेश त्यागी, जयपाल सिंह चौहान, राम अरोड़ा आदि भाजपा पदाधिकारी गण एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहेl