Roorkee: रुड़की नगर निगम सीट से निर्दलीय प्रत्याशी श्रेष्ठा राणा को, खानपुर विधायक उमेश कुमार ने दिया समर्थन

रुड़कीl नगर निगम सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में उतरी प्रथम मेयर यशपाल राणा की धर्मपत्नी श्रेष्ठा राणा को खानपुर विधायक एवं वरिष्ठ पत्रकार उमेश कुमार ने अपना समर्थन देते हुए कहा है कि यशपाल राणा क्षेत्र का मजबूत चेहरा है l जिनके साथ सर्व समाज के लोग जुड़े हैl विधायक उमेश कुमार ने कहा कि रुड़की अवस्थाओं का शहर है रुड़की की व्यवस्था को यदि ठीक करना है तो, जो मुख्य धारा है उसे शुरू करना पड़ेगाl
उन्होंने कहा कि नगर निगम का बोर्ड ऐसा होना चाहिए जो कि आम जन से जुड़े l उन्होंने कहा कि राणा जी को समर्थन देने से पूर्व उन्होंने अपने समर्थकों के साथ बैठक की जिसमें सभी की राय के बाद यशपाल राणा की धर्मपत्नी श्रेष्ठा राणा को समर्थन देने का फैसला लिया गया है उन्होंने कहा कि सिर्फ समर्थन ही नहीं दिया जा रहा है बल्कि तन मन धन के साथ ही बल से भी उनके साथ है l
उन्होंने कहा कि बल का मतलब किसी के ऊपर हावी होना नहीं है बल्कि संगठन की ताकत के साथ वह समर्थन दे रहे हैं l उन्होंने अभी कहा कि यशपाल राणा के साथ हर समाज का लोग जुड़ा है जिसके चलते यशपाल राणा की धर्मपत्नी श्रेष्ठा भारी मतों से विजय होकर पूर्व की भांति क्षेत्र की सभी समस्याओं का समाधान करते हुए विकास करने का कार्य करेंगीl पूर्व मेयर यशपाल ने मिले समर्थन पर खानपुर विधायक उमेश कुमार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अब पूर्व से भी अधिक मजबूती के साथ चुनाव लड़कर क्षेत्र का भरपूर विकास किया जाएगाl