Laksar: नशा तस्कर के खिलाफ पुलिस की कार्यवाही जारी, अवैध नशीले 200 इंजेक्शनों के साथ 1आरोपी गिरफ्तार

लक्सर। ड्रग्स फ्री देवभूमि -2025 अभियान को सफल बनाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद हरिद्वार जनपद को नशा मुक्त करने के लिये अवैध शराब/स्मैक/चरस आदि तस्करो की कमर तोड़ने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है।उक्त अभियान के दृष्टिगत कोतवाली लक्सर द्वारा क्षेत्र में नियमित रुप से टीमें गठित कर सघन चैकिंग एवं सुरागरसी/पतारसी की जा रही हैlइसी क्रम में लक्सर निवासी विक्की उर्फ विक्रान्त को अवैध नशीले 200 इन्जेक्शन (बुप्रेनोरफीन इंजेक्शन 0.3 एमजी/2 एमएल) के साथ लक्सर क्षेत्र से पकड़ा गया।
आरोपी के विरूद्ध कोतवाली लक्सर पर एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया ।
नाम पता आरोपी
विक्की उर्फ विक्रान्त पुत्र चरण सिह निवासी भूरनी खतीरपुर थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार।
बरामदगी-
200 अवैध नशीले इन्जेक्शन (बुप्रेनोरफीन इंजेक्शन 0.3 एमजी/2 एमएल)