Haridwar: सम्मोहित कर ठगने वाले गिरोह एक आरोपी गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त दोपहिया और नगदी बरामद

ज्वालापुर। चार मई को जगदीश नगर ज्वालापुर निवासी महिला ने कोतवाली ज्वालापुर पर लिखित तहरीर देकर बताया कि 3 मई 2025 को मोटर साइकिल सवार 2 अज्ञात युवकों ने उसे सम्मोहित कर 4 सोने के कंगन उतरवा लिए और मौके से भाग गए। प्रकरण में शिकायत के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा प्रकरण का तत्काल अनावरण कर आरोपियों को गिरफ्तार करने हेतु ज्वालापुर कोतवाल को आवश्यक निर्देश दिए। गठित की गई पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज एकत्र कर मुखबिर खास को क्षेत्र में सक्रिय कर/ कड़ी सुराग राशि पता राशि कर आसपास क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की लगातार चैकिंग/पूछताछ की गई।
लगातार प्रयास के क्रम में पुलिस टीम ने एक आरोपी कुलदीप को हरियाणा से दबोचने में कामयाबी हासिल कर उसके कब्जे से ₹9500/- नगद तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स बरामद की। आरोपी को आवश्यक कार्रवाई के बाद न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।