Uttarakhand: दैवीय प्रकोप का भय दिखाकर महिला से 40.75 लाख रुपये ठगने वाले तांत्रिक गैंग के 3 सदस्य गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

पौड़ी। 20 अप्रैल 2025 को जय प्रकाश निवासी कोटद्वार द्वारा कोतवाली कोटद्वार पर एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया कि कुछ व्यक्तियों (अनिल,चेतराम,अशोक जोशी, दिनेश भगत, सोनू, राजकुमार व राजीव शर्मा) द्वारा मेरी पत्नी को दैवीय प्रकोप के नाम पर डराकर पितृ दोष होने तथा परिवार को मारने की धमकी देने के नाम पर मेरी पत्नी को अलग-अलग स्थानों पर बुलाकर कुल 40 लाख 75 हजार रुपये ठग लिए गये है। इस सम्बन्ध में कोतवाली कोटद्वार पर तत्काल मुकदमा पंजीकृत किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी, लोकेश्वर सिंह द्वारा आमजन के साथ की गई इस प्रकार की धोखाधड़ी की घटना को गम्भीरता से लेते हुये अभियोग का सफल निस्तारण करने व पुलिस टीम गठित कर अभियुक्तों को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार चन्द्रमोहन सिंह व क्षेत्राधिकारी कोटद्वार निहारिका सेमवाल के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार रमेश सिंह तनवार के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गयी।
विवेचक द्वारा की गई कुशल विवेचनात्मक कार्यवाही जिसमें साक्ष्य संकलन करने पर आरोपों की पुष्टि होने पर गठित पुलिस टीम द्वारा की गई कुशल पतारसी सुरागसी तथा बेहतर सर्विलांस की मदद से उक्त प्रकरण में सम्मलित 3 नामजद अभियुक्तों (अनिल, निवासी ग्राम-बहादरपुर काँठ, जिला मुरादाबाद, चैतराम, निवासी ग्राम-बहादरपुर काँठ, जिला-मुरादाबाद, दिनेश जोशी निवासी-मोहडा पट्टी काँठ, जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश) को पुलिस टीम द्वारा मुरादाबाद से गिरफ्तार किया गया जिनको न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है साथ ही इस प्रकरण में सलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम लगातार प्रयासरत है। पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोग पूजा पाठ,तात्रिंक विद्या व भूत-प्रेत हटाने का काम करते हैं। हमारे द्वारा आस्थावान लोगों को अपना शिकार बनाकर तथा उनकी मजबूरी का फायदा उठाकर उनको झाँसे में लेकर बन्द कमरे में दैवीय शक्ति का रुप दिखाकर डराते हैं साथ ही देवी-देवताओ के नाम पर डराकर लोगों से भण्डारे के नाम पर, मन्दिरों में प्रसाद चढ़ाने के नाम पर व पित्रों की आत्मा की शान्ति कराने के नाम पर लोगों को डराकर पैसे ठग लिये जाते हैं।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण
अनिल (उम्र-35 वर्ष) पुत्र चैतराम निवासी ग्राम-बहादरपुर, खादर काँठ, थाना- काँठ, जिला- मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश
चैतराम (उम्र-70 वर्ष) पुत्र स्व0 बत्तू निवासी ग्राम-बहादरपुर, खादर काँठ, थाना- काँठ, जिला- मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश
दिनेश जोशी (उम्र-40 वर्ष) पुत्र स्व0 फूलचन्द निवासी ग्राम-बहादरपुर, खादर काँठ, थाना- काँठ, जिला- मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश
नाम पता फरार अभियुक्तगण
अशोक जोशी पुत्र स्व0 फूलचन्द निवासी ग्राम-बहादरपुर, खादर काँठ, थाना- काँठ, जिला- मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश
सोनू जोशी पुत्र स्व0 फूलचन्द निवासी ग्राम-बहादरपुर, खादर काँठ, थाना- काँठ, जिला- मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश
राजकुमार पुत्र कन्हई निवासी- स्मैलपुर खास छजलेट, मुरादाबाद उत्तर प्रदेश
राजीव शर्मा, निवासी ग्राम-बहादरपुर, खादर काँठ, थाना- काँठ, जिला- मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश
पुलिस टीम
उपनिरीक्षक राजा राम डोभाल,
अपर उपरीक्षक एहसान अली-सीआईयू
आरक्षी दिनेश दिलवाल कोतवाली कोटद्वार पौडी गढवाल
आरक्षी आशीष नेगी साइबर सेल कोटद्वार