Uttarakhand: दुबई में फंसा युवक पहुंचा अपने घर, परिजनों ने जताया एसएसपी मणिकांत मिश्रा का आभार

उधमसिंह नगर। 8 मई 2025 को विशाल पुत्र राधे श्याम निवासी किच्छा उधमसिंह नगर के परिजनों द्वारा चौकी बासफोडान कोतवाली काशीपुर में उपस्थित आकर सूचना दी कि उनके पुत्र विशाल को काशीपुर मोहल्ला अलीखाँ निवासी समीर नामक एजेंट द्वारा दुबई भिजवाया गया है, दुबई में उनके पुत्र विशाल का स्वास्थ्य खराब हो रहा है तथा वह मानसिक रूप से भी वहां के रहन-सहन को लेकर परेशान हो रहा है व बार-बार वापस आने की गुहार लगा रहा है।
उपरोक्त सूचना से उच्च अधिकारी को अवगत कराया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंह नगर मणिकांत मिश्रा द्वारा उपरोक्त सूचना का त्वरीत संज्ञान लेटे हुऎ विशाल उपरोक्त को घर वापस बुलाए जाने हेतु निर्देशित किया गया। प्रकरण उपरोक्त में एजेंट समीर निवासी मोहल्ला अलीखा काशीपुर उधमसिंह नगर से संपर्क कर विशाल उपरोक्त को तुरंत घर वापस बुलाने हेतु हिदायत की गई। जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए विशाल उपरोक्त दिनांक 14-5-2025 को सकुशल अपने घर किच्छा वापस आ गया है।
आज उक्त युवक और उसके परिजनों द्वारा पुलिस कार्यालय रुद्रपुर में एसएसपी ऊधमसिंह नगर मणिकांत मिश्रा से मुलाकात कर बताया कि जहां यह रहता था वहां कई पाकिस्तानी युवक भी इसके साथ दुबई में रहते थे और पाकिस्तानी युवकों द्वारा बहुत परेशान किया जाता था और पानी भी नहीं देते थे। पाकिस्तानी युवको द्वारा यह भी कहा जाता था कि इंडिया ने पाकिस्तान का पानी रोक रखा है इसलिए हम तुम्हें पानी नहीं देंगे। “उपरोक्त प्रकरण पर ऊधमसिंह नगर पुलिस द्वारा की गई तुरंत कार्रवाई पर युवक के परिजनों द्वारा पुलिस का आभार व्यक्त किया गया तथा तहे दिल से भूरी भूरी प्रशंसा की गई है।