Haridwar: सत्यापन के दौरान पुलिस गिरफ्त में आई बांग्लादेशी नागरिक रुबीना, हिंदू महिला बनकर रह रही थी हरिद्वार

हरिद्वार। फर्जी पहचान के साथ रह रही एक बांग्लादेशी महिला का हरिद्वार पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। रुबीना उर्फ रूबी देवी को उसके पति सतीश प्रसाद दुबे के साथ गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस गिरफ्त में आई रुबीना बांग्लादेश की नागरिक है, जो हिंदू महिला बनकर हरिद्वार में रह रही थी। उसके पति सतीश प्रसाद दुबे ने उसकी असली पहचान छुपाकर उसे आधार कार्ड और पैन कार्ड जैसे दस्तावेज़ उपलब्ध करवाए। एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि सत्यापन मुहिम के दौरान एलआईयू और कोतवाली पुलिस को यह बड़ी सफलता हाथ लगी है।
एसएसपी डोबाल ने कहा कि फर्जी दस्तावेज तैयार करवाने में शामिल लोगों की भी पहचान की जा रही है। पुलिस उन लोगों के खिलाफ भी सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई करेगी, जिन्होंने बांग्लादेशी महिला को भारतीय पहचान पत्र दिलाने में मदद की। फिलहाल पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि रुबीना भारत में कब और कैसे दाखिल हुई, और उसके संपर्क में और कौन-कौन लोग हैं, और उसके किसी संदिग्ध नेटवर्क से संबंध तो नहीं हैं।