अपना उत्तराखंड

Haridwar: श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल जगजीतपुर में श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल द्वारा कैंसर जागरूकता एवं निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

Spread the love

हरिद्वार। श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल जगजीतपुर में श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल देहरादून की ओर से आयोजित कैंसर जागरूकता एवं निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का जिलाधिकारी कर्मेंन्द्र सिंह, महापौर किरण जैसल, विधायक आदेश चौहान और महामंडलेश्वर शिवानंद महाराज ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर शुभारंभ किया। कार्यकम शुभारभ के अवसर पर स्कूल के छात्र छात्राओं द्वार स्वागत गीत और सरस्वती वंदना पर प्रस्तुति दी गई। जिलाधिकारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल, देहरादून द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं हेतु कैम्प लगाकर बहुत अच्छा एपं पुनीत कार्य किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल ने कैंप आयोजित कर क्षेत्रवासियों को कैंसर जागरूकता के बारे में महत्वपूर्णं जानकारियां साझा की और आमजन के लिए हरिद्वार में कैंप लगाया, यह स्वागत योग्य पहल् है। जिलाधिकारी ने कहा आयोजित कैंसर जागरूकता और मेडिकल कैंप के द्वारा अस्पताल से दूर के एवं दूरस्थ क्षेत्र के लोगों को सुविधा मिलेगी, इस कैंप के माध्यम से लोगों में कैंसर के प्रति निश्चित ही जागरूकता आएगी तथा व्यक्ति जागरूक होकर अपने-आस-पास के व्यक्तियो को भी इस खतरनाक बीमारी के प्रति जागरूक करेंगे।जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने कहा कि स्कूल में आयोजित कैंप रखने का मूल उद्देश्य यही है कि छात्र छात्राएं द्वारा घर में आसपास में और पूरे समाज को जागरूकता फैलाएंगे।

उन्होंने विद्यार्थियों से अपेक्षा की कि कैंसर के प्रति जन जन तक जागरूकता पहुंचाएंगे। उन्होंने कहा कि बहुत सारे लोग कैंसर को अनदेखा करते हैं, कैंसर के प्रति जानकारी के अभाव में वह लोग स्टेज चार होने पर अस्पताल पहुंचते हैं, अगर स्टेज वन में ही कैंसर का पता चल जाए तो इलाज आसानी से हो जाता है। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि कैंसर से बचाव के लिए तंबाकू, शराब का सेवन न करें और वैक्सीन लगवाए ताकि कैंसर से बचा जा सके। महापौर किरण जैसल ने कहा कि कैंसर से बचने के लिए सभी को जागरूक होना पड़ेगा, ताकि कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से बचा जा सके।

रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने बताया कि बदलती जीवनशैली और खान-पान की आदतों के कारण कैंसर का खतरा बढ़ रहा है, कैंसर बीमारी भयानक जरूर है मगर यह लाइलाज नहीं है। शुरुआती दौर में इसका पता चलने पर कैंसर का सफल इलाज किया जा सकता है। नहीं तो देर होने पर यह बीमारी जानलेवा हो जायेगी। उन्होंने कहा कि श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल, ने कैंप आयोजित कर क्षेत्रवासियों को कैंसर जागरूकता के बारे में महत्वपूर्णं जानकारियां सांझा की और आमजन के लिए कैंप लगाया। इसके लिए उन्होंने श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के चेयरमैन श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया।

श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के कैंसर सर्जरी विभाग के प्रमुख डॉ पंकज कुमार गर्ग ने कहा कि कैंसर के प्रति समाज के हर वर्ग में जागरूकता बेहद जरूरी है, उन्होंने बताया कि कैंसर से बचने के लिए तंबाकू, मदिरा के सेवन ना करे ओर खान पान के बदलाव ,योगा ओर कसरत करे,साथ ही अपने जान पहचान और आसपास के लोगों को जागरूक करना है।

इस अवसर पर महामंडलेश्वर शिवानंद महाराज कोठारी राघवेंद्र दास महाराज, कोठारी राघवेंद्र दास महाराज ने धूम्रपान एवं तम्बाकू का सेवन न करने तथा अपनी दिनचर्या में व्यायाम आदि को महत्व देने के लिए सभी को प्रेरित किया। इस अवसर परएएसपी विपिन कुमार, मंडल अध्यक्ष विपिन अग्रवाल,पार्षद सुमित त्यागी, प्रिंसिपल हरिद्वार सचिन जोशी, प्रिंसिपल रुड़की प्रदीप कुमार शर्मा, प्रिंसिपल ऋषिकेश सुनील दत्त कोठारी आदि उपस्थित थे।

Manoj kumar

Editor-in-chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!