Uttarakhand: उत्तराखण्ड कांग्रेस के दिल्ली में जुटान से बढ़ी हलचल,रेस और बारात के घोड़ों को मिलेगी नयी जगह, जल्द होगा उत्तराखण्ड कांग्रेस का कायाकल्प

नई दिल्ली। राहुल गांधी के रेस, बारात और लंगड़े घोड़े के बाबत दिए गए ताजा बयान के ठीक बाद उत्तराखण्ड कांग्रेस के नेता दिल्ली में जुट रहे हैं।
आलाकमान के बुलावे पर कांग्रेस के गुटीय क्षत्रप व फ्रंटल संगठन के नेता भविष्य के कार्यक्रमों पर चर्चा करेंगे। पार्टी के महासचिव के सी वेणुगोपाल सभी नेताओं व आनुषंगिक संगठनों से वार्ता कर विधानसभा चुनाव की रणनीति बनाएंगे। गुरुवार की शाम को होने वाली बैठक में हिस्सा लेने के लिये उत्तराखण्ड कांग्रेस के अहम नाम दिल्ली पहुंच रहे हैं।
पार्टी सूत्रों का कहना है कि राहुल गांधी के लंगड़े घोड़ों को किनारे बैठाने सम्बन्धी बयान के बाद उत्तराखण्ड कांग्रेस में हलचल मच गई है। इस बयान के बाद पार्टी कुछ निष्क्रिय व उदासीन चेहरों को अलग कर नई टीम को आकार देगी। 2027 के विधानसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी नेतृत्व रेस के काबिल नेताओं को विशेष जिम्मेदारी देगी। जबकि बारात के सजावटी प्रकार के नेताओं को अन्य प्रकार की जिम्मेदारी देगी।
यही नहीं, चुनाव में हांफ जाने वाले लँगड़े घोड़ों को रिटायर किया जाएगा। पार्टी सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस नेतृत्व ने तीनों प्रकार के नेताओं के चिह्नीकरण का काम शुरू कर दिया है। गुरुवार की दिल्ली बैठक में इन सभी मसलों पर गम्भीरता से विचार कर प्रदेश संगठन को नये राजनीतिक व सामाजिक कार्यक्रम का ब्यौरा सौंपा जाएगा। राहुल गांधी के बयान के बाद अब प्रदेश संगठन का विस्तार करते हुए कुछ नेताओं की जिम्मेदारी बढ़ेगी और कुछ का साइज घटेगा और कुछ की छुट्टी की जाएगी। उत्तराखंड कांग्रेस नये कलेवर में दिखेगी।