Roorkee: विश्व पर्यावरण दिवस पर महापौर के नेतृत्व में समर्पण संस्था द्वारा नगर में कई जगह किया गया पौधारोपण

रुड़की l समर्पण जन कल्याण संगठन ट्रस्ट रुड़की के द्वारा आजाद नगर चौक स्थित उपकारागार रुड़की ओर वर्ल्ड बैंक कॉलोनी रुड़की में महापौर अनीता अग्रवाल के नेतृत्व में विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण किया गया। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह की धामी जी के द्वारा जो नारा दिया गया है एक पौधा मां के नाम इस श्रृंखला के अंतर्गत यह कार्यक्रम किया गया l जिसमें विभिन्न प्रकार के औषधि एवं फलदार वृक्षों का रोपण उपकारागार रुड़की में किया गया।
पौधारोपण कार्यक्रम में महापौर अनीता अग्रवाल ने कहा समर्पण संस्था के जितने भी कार्य करती है समाज हित से जुड़े कार्य करती है lऔर आज मुझे भी समर्पण संस्था के पौधा रोपण कार्यक्रम में रहने का सौभाग्य प्राप्त हुआ संस्था द्वारा जो भी मेरे लिए कार्य बताया जाएगा मैं जनहित में उस कार्य को करूंगी और संस्था से जुड़कर शहर को प्रदूषण मुक्त करने का कार्य करूंगी l इस अवसर में संस्था की सभी पदाधिकारी को बधाई समर्पण जन कल्याण संगठन के संरक्षक डॉ संजीव अग्रवाल एवं डॉ मनीष अग्रवाल एवं जेल अधीक्षक जयप्रकाश द्विवेदी जी मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में रहे। और संस्था के साथ मिलकर पौधारोपण किया पौधारोपण करने के उपरांत संस्था द्वारा जेल अधीक्षक जयप्रकाश द्विवेदी जी को पटका पहनकर और मिष्ठान खिलाकर उनको नई जिम्मेदारी हेतु बधाई व शुभकामनाएं दी ।
जयप्रकाश द्विवेदी जी को जेल अधीक्षक के पद पर पदोन्नति किए गए है! संस्था अध्यक्ष एवं सभी पदाधिकारीकरण वृक्षारोपण में उपस्थित रहे। इस अवसर पर डॉक्टर संजीव अग्रवाल ने कहा है समर्पण जनकल्याण संगठन द्वारा जहां भी पौधा रोपण की आवश्यकता होती है वहां प्रत्येक वर्ष पौधा रोपण कर रही हैं रुड़की नगर को ही नहीं समुचित देश को पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैला रही हैं जेल अधीक्षक जयप्रकाश द्विवेदी ने बताया समर्पण संस्था पिछले तीन वर्षों से जेल परिसर में लगातार पौधारोपण कर रही हैं ।और उनके द्वारा किए गए पौधारोपण से जेल के अंदर भी हरियाली छाने लगी है और शुद्ध पर्यावरण की बयार बहने लगी है।संस्था द्वारा आज भी 51 पौधे औषधि फल फूल के पौधे रोपित किए गए जेल परिसर में संस्था के द्वारा 351 पौधे अब तक जेल परिसर में लगावे।संस्था द्वारा पेयजल की समस्या को भी हल किया गया है। संस्था समय-समय पर जेल परिसर में समाज हित से जुड़े कार्य करती रहती है। मैं संस्था के समस्त पदाधिकारी का आभार प्रकट करता हूं और आशा करता हूं संस्था इसी तरह सामाजिक के कार्य करती रहे । पर्यावरण दिवस पर संस्था अध्यक्ष नरेश यादव जी के द्वारा सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया गया और सभी को पर्यावरण को सुरक्षित करने के लिए शपथ दिलाई गई। संस्था लगातार पौधारोपण कार्यक्रम करती रहेगी।
पौधारोपण कार्यक्रम में डिप्टी जेलर योगिता गुरुवाणी महिला शाखा संरक्षक डॉक्टर मनीष अग्रवाल ,महिला शाखा अध्यक्ष रेनू गुप्ता, चीफ हेड प्रीतम सिंह, राम गोपाल, मोहम्मद इमरान, खुशीलाल ,इमरान ,सुंदर सिंह बाबू महेंद्र रावत ,बालेश कुमार , पर्यावरण प्रभारी संदीप यादव, पर्यावरण प्रभारी अरुण कोहली, महामंत्री प्रदीप गोयल ,कोषाध्यक्ष शशिकांत अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विकास गुप्ता ,एडवोकेट अनिरुद्ध गोयल ,सह महामंत्री संजीव सैनी ,नीलम सिंघल आयुष वर्मा, सभासद शिवम गोयल, मनोज अग्रवाल ,राजीव भटनागर, नवीन पुरी, बाबूराम सैनी ,बृजेश गुप्ता, श्याम भारद्वाज सरवन सैनी आदि मौजूद रहे।