Haridwar: सामूहिक दुष्कर्म मामला: आरोपी कलयुगी माँ व उसके प्रेमी को पहले ही गिरफ्तार कर भेजा जा चुका है जेल, फरार चल रहा तीसरा आरोपी भी दबोचा

हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर क्षेत्रान्तर्गत बच्ची से सामुहिक दुष्कर्म मामले में आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने फरार एवं वांछित चल रहे आरोपी शुभम को विभिन्न सुराग की मदद से 24 घण्टे के अन्दर ही कल रात शाहपुर मेरठ उ.प्र. से दबोचा। आरोपी को आज न्यायालय में पेश किया जा रहा है। प्रकरण में आरोपी मां और उसके कथित प्रेमी सुमित पटवाल को पहले ही न्यायालय के आदेश पर कारागार में दाखिल किया जा चुका है।
गौरतलब हो कि 4 जून को कोतवाली रानीपुर पर वादी सचिन कुमार निवासी फ्रेण्ड्स कालोनी रानीपुर ने तहरीर देकर बताया था कि उनकी नाबालिग पुत्री उम्र करीब 13 वर्ष को उसकी माँ घुमाने के बहाने जनवरी 2025 मे अपने दोस्त सुमित पटवाल व शुभम के साथ गाडी मे बीएचईएल स्टेडियम की तरफ लेकर गयी जहाँ पर उनकी पत्नी की सहमति पर उसके दोस्तो ने शराब पीकर जबरदस्ती डरा धमकाकर बच्ची के साथ गलत काम करवाया।
उसके बाद डरा धमकाकर आगरा व वृंदावन व हरिद्वार स्थित होटल में भी सामूहिक दुष्कर्म करवाया और धमकी भी दी कि यह बात किसी को बताई तो बच्ची और उसके पिता कि जान से मार देंगे।शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ कोतवाली रानीपुर में मुकदमा पोक्सो अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया था l
और बच्ची से जुड़े इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर पीडिता का मेडिकल करवाया तथा आरोपियों की तलाश में छापेमारी करते हुए आरोपी महिला व उसके प्रेमी सुमित पटवाल को होटल युग रेजीडेंसी शिव मूर्ति चौक से गिरफ्तार कर लिया गया था जबकि तीसरा आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढा था l पुलिस फरार आरोपी की तलाश में ताबड़तोड़ दबिश दे रही थी जिसके चलते पुलिस को 24 घंटे में ही सफलता हासिल हो गई और फरार तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया l
पकड़े गए आरोपित का विवरण
शुभम पुत्र सुधीर कुमार निवासी ग्राम अमरसिंहपुर मवाना थाना किला परिक्षित गढ मेरठ उ0प्र0 उम्र0- 25 वर्ष