अपना उत्तराखंड

Manglore: युवक की सरेआम गला रेतकर हत्या, हत्या के बाद आरोपी ने किया आत्मसमर्पण

Spread the love

एक साल पुरानी रंजिश बनी हत्या की वजह? जांच में जुटी पुलिस 

मंगलौर (रुड़की)। मंगलौर के मोहल्ला पठानपुरा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पुरानी रंजिश के चलते आरोपी ने 22 वर्षीय युवक की गला रेत कर हत्या कर दी इतना ही नहीं इसके बाद खून से लटपत कपड़ों में आत्म समर्पण करने के लिए मंगलौर कोतवाली पहुंच गया l

प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह करीब 11 बजे मोहल्ला पठानपुरा में पुरानी रंजिश के चलते रियासत ने चाकू से साहिल पर हमला कर दिया और सड़क पर ही उसका गला रेत दिया। जिसके चलते युवक की मौके परी मौत हो गई l आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। दिनदहाड़े हुई हत्या के सूचना पर पुलिस महकमें के साथ ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया और बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जमा हो गए।

इस हत्याकांड के बाद आरोपी रियासत सीधे चौकी, मंगलौर पहुंचा और स्वयं को पुलिस के हवाले कर दिया। पूछताछ में रियासत ने बताया कि एक साल पहले उसका बेटा नहर में डूबकर मरा था और उसे संदेह था कि साहिल ने ही उसके बेटे को डुबोया था। इसी शक के चलते उसने यह जघन्य कदम उठाया। ईद के मौके पर जब साहिल के घरवाले बेटे की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में मातम मातम छा गया। मां-बाप और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

घटना की सूचना मिलते ही सीओ मंगलौर व एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसपी देहात में बताया कि आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। हत्या के पीछे की वास्तविक वजह जानने के लिए तथ्यों की गहनता से जांच की जाएगी। मामले में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Manoj kumar

Editor-in-chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!