Roorkee: निर्जला एकादशी पर प्रज्ञा मंडल सुभाष नगर द्वारा किया गया ठंडे मीठे गुलाब जल का वितरण

रुड़की l ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष एकादशी (निर्जला) के उपलक्ष में आज प्रज्ञा मंडल सुभाष नगर के सो जाने से ठंडे मीठे गुलाब जल का वितरण किया गया इस मौके पर राहगीरों द्वारा तप्ती गर्मी से निजात को मीठा जल पीकर राहत ली।
शनिवार की सुबह प्रज्ञा मंडल सुभाष नगर द्वारा पनियाला रोड स्थित गूग्गा महाडी मंदिर पर शिविर का आयोजन किया गया l जिसका शुभारंभ पेशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष कुलदीप अग्रवाल एवं सचिव बालिराम चौहान द्वारा रिबन काटकर किया गया।
इस मौके पर संगठन के लोगों ने मीठे ठंडे जल का वितरण किया जिसमें लगभग 4000 लोगों ने जलपान किया l
इस मौके पर प्रज्ञा मंडल के अध्यक्ष प्रेम प्रकाश शर्मा, सचिव रमेश चंद्र सैनी, पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष गोवर्धन दास गुप्ता, केपी सिंह, विनोद त्यागी, सुभाष शर्मा, प्रदीप चौहान, कौशल्य शर्मा, अनिता सैनी के साथ ही समस्त महिला मंडल का सहयोग रहा l