Uttarakhand: दरांती से जानलेवा हमला कर घायल करने वाले 2 आरोपी पुलिस ने चंद घंटों में किये गिरफ्तार

पौड़ी। 14 जून 2025 को जयदीप भट्ट, निवासी-कोटद्वार द्वारा कोतवाली कोटद्वार पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी गयी जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि गुलशन रावत व रजनीश रावत नाम के व्यक्तियों द्वारा वादी के साथ पुरानी रंजिश के चलते वादी पर जानलेवा हमला कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। जिस सम्बन्ध में कोतवाली कोटद्वार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया।
जानलेवा हमला करने की घटना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी द्वारा गंभीरता से लिया गया और इसमें आरोपियों के शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार को निर्देशित किया गया निर्गत निर्देशों के क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार रमेश तनवार के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई गठित टीम द्वारा कुशल सुरागरसी पतारसी कर घटना से संबंधित दोनों अभियुक्तों को ध्रुवपुर गैस गोदाम वाली गली, कोटद्वार से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त दरांती को बरामद किया गया है।
अभियुक्त गण को आज न्यायालय कोटद्वार के समक्ष न्यायिक रिमांड हेतु पेश किया जा रहा है। तथा अभियुक्त गण के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।