अपना उत्तराखंड
Uttarakhand: 1.222 किलो ग्राम चरस के साथ एक गिरफ्तार

चम्पावत। अजय गणपति, पुलिस अधीक्षक चम्पावत के निर्देशानुसार तथा पुलिस उपाधीक्षक चम्पावत /टनकपुर के पर्यवेक्षण में जनपद चम्पावत में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अभियुक्तो के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु सभी थाना प्रभारियो को निर्देशित किया गया हैं।
उक्त के क्रम मे जनपद चम्पावत के थाना पाटी क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान भेंटी रोड गुरना गधेरा वालिग से अभियुक्त राम प्रसाद शर्मा पुत्र सर्वानन्द शर्मा निवासी ग्राम सोता वार्ड नं 05 थाना व जिला दैलिख अंचल भेरी नैपाल हाल निवासी धारानौला कोतवाली व जिला अल्मोडा के कब्जे सें 1 किलो 222 ग्राम चरस बरामद कर गिरफ्तार किया गया। उक्त सम्बन्ध में थाना पाटी में मुकदमा एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है।