अपना उत्तराखंड

खुलासा: जंगल में मृत मिले भोगेन्द्र की हत्या के तीन आरोपी गिरफ्तार

Spread the love

हल्द्वानी। 11 जून 2025 को कोतवाली हल्द्वानी पुलिस को सूचना मिली कि एक अज्ञात शव टांडा के जंगल में बरामद हुआ है, पुलिस टीम द्वारा मौके पर जाकर घटनास्थल का निरीक्षण कर शव की शिनाख्त कार्यवाही की गयी। काफी पूछताछ व प्रचार–प्रसार के उपरान्त शव की शिनाख्त भोगेन्द्र सिंह निवासी गढगंगा गढमुक्तेश्वर ग्राम- साहपुर थाना / पोस्ट गढमुक्तेश्वर जिला हापुड ,हाल निवासी कृष्णा ग्रीन्स कॉलौनी ,गंगापुर रोड वार्ड न0-1 नियर पाथ शिखर स्कूल रूद्रपुर जिला उधमसिंह नगर के रूप में उसके पुत्र करन चौहान द्वारा की गयी। शव के सिर पर गहरी चोट के निशान की संदिग्धता होने पर वादी करन चौहान द्वारा दिनांक 13.06.2025 को कोतवाली हल्द्वानी में आकर तहरीर दी कि उसके पिता भोगेन्द्र सिंह चौहान की अज्ञात व्यक्तियों द्वारा हत्या की गयी है। जिस संबंध में थाना हल्द्वानी पर एफआईआर पंजीकृत किया गया।

प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा मामले में तत्काल संज्ञान लेते हुए संबंधित प्राधिकारियों को घटना के खुलासा करने तथा आरोपियों की गिरफ्तारी करने के सख्त निर्देश दिये गये । जिस क्रम में प्रकाश चन्द्र, पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी व नितिन लोहनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण तथा राजेश कुमार यादव प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी के नेतृत्व में अज्ञात व संद्गिग्धों की तलाश हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया।

पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल से जुडे सभी सीसीटीवी चैक किये गये तथा संदिग्धों से पूछताछ व मुखबिर मामूर कर काफी प्रयासों के उपरान्त मृतक भोगेन्द्र सिंह चौहान उपरोक्त की हत्या में शामिल तीन आरोपियों को जुतियालखत्ता टांण्डा जंगल गुलरभोज रोड में नादिया धाम मंदिर के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों की निशानदेही पर हत्या हेतु प्रयुक्त डण्डा भी बरामद कर लिया गया है।

अभियुक्तगणों से पूछताछ करने पर मुख्य अभियुक्त बालम सिंह विष्ट द्वारा बताया गया कि मृतक भोगेन्द्र सिंह चौहान से मेरा पैसों का लेनदेन था। उसे भोगेन्द्र सिंह को पैसे न देने पडे इसलिये अभियुक्त ने हरीश व उमेश को पैसो का लालच देकर हत्या की यह घटना की गयी। अभियुक्तगणों की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त किये गये लकड़ी का डण्डा, व अन्य वस्तु भी बरामद करायी गयी।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता

  • बालम सिह बिष्ट पुत्र आनन्द सिह बिष्ट निवासी वार्ड नं0- 37 बिठौरिया नं0- 02 भारत गैस गोदाम के सामने हरिपुर सील थाना मुखानी जनपद नैनीताल उम्र- 50 वर्ष
  • हरीश सिह नेगी पुत्र राम सिह निवासी सालम कॉलोनी पनियाली थाना मुखानी जनपद नैनीताल उम्र- 40 वर्ष
  • उमेश सिह बोरा उर्फ अनिया पुत्र बहादुर सिंह बोरा निवासी बजूनिया हल्दू कठघरिया थाना मुखानी जनपद नैनीताल उम्र- 32 वर्ष

Manoj kumar

Editor-in-chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!