अपना उत्तराखंड
Haridwar: आगामी कावड़ मेले को लेकर होटल,ढाबो व ठेली संचालको संग गोष्ठी आयोजित, रेट लिस्ट, सत्यापन के दिए निर्देश

ज्वालापुर। एसएसपी हरिद्वार के आदेशानुसार आगामी कावड़ मेले के दृष्टिगत होटल/ढाबो/ठेली/रेडी पर खाना खिलाने वाले संचालको के साथ प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर अमरजीत सिंह द्वारा गोष्ठी आयोजित की गयी।
गोष्ठी के दौरान सभी संबंधित को हिदायत दी गई कि अपने समस्त काम करने वाले कर्मचारीयों का सत्यापन कराने के साथ ही होटल के अन्दर साफ सफाई का ख्याल रखेंगे तथा विक्रय किए जा रहे सामान का सही-सही नाम व रेट अंकित करेंगे।
संबंधित को स्पष्ट शब्दों में बताया गया कि दिए गए निर्देशों का उल्लंघर करने पर कड़ी आवश्यक वैधानिक की जाएगी। उपस्थित जन द्वारा आगामी कांवड़ मेले को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु पुलिस का पूर्ण सहयोग का आश्वासन भी दिया गया।